ई-कामर्स वेबसाइट अमेजन को ऑनलाइन पायदान बेचना काफी मंहगा पड़ गया। अमेजन की कनाडा शाखा पर तिरंगे झंडे के कलर का पायदान धड़ल्‍ले से बेचा जा रहा था। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को जैसे ही इसकी खबर लगी उन्‍होंने अमेजन को कड़ी फटकार लगा दी।

अमेजन ने हटा लिए प्रोडक्ट
अमेरिकी ऑनलाइन शापिंग कंपनी अमेजन को तिरंगे झंडे का अपमान करने पर माफी मांगनी पड़ी। यह कंपनी अपनी वेबसाइट पर भारतीय ध्वज की थीम वाले पायदानों को बेच रही थी। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जैसे ही इसकी भनक लगी उन्होंने इसे हटवा दिया। अमेरिकी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के प्रवक्ता ने देर रात जानकारी दी है कि 'वेबसाइट पर यह आयटम अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।'

Amazon must tender unconditional apology. They must withdraw all products insulting our national flag immediately. /1

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 11 January 2017


यह राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है
बुधवार को विदेशमंत्री स्वराज ने कुछ ट्वीट के ज़रिए आपत्ति जताते हुए अमेजन से कहा था कि भारतीय ध्वज की थीम वाले पायदानों को वह अपनी वेबसाइट से तुरंत हटा दें और माफी मांगे, अन्यथा किसी भी अमेजन अधिकारी को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा। विदेशमंत्री ने ट्वीट किया था कि 'अमेजन को बिना किसी शर्त के माफी मांगनी चाहिए। उन्हें वह सारे प्रोड्क्ट तुरंत ही देने होंगे जिसमें राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है।'

If this is not done forthwith, we will not grant Indian Visa to any Amazon official. We will also rescind the Visas issued earlier.

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) 11 January 2017
वीजा कर दिए जाएंगे रद
सुषमा का गुस्सा यहीं नहीं रुका उन्होंने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'अगर यह तत्काल रूप से नहीं किया गया तो किसी भी अमेजन अधिकारी को भारतीय वीजा नहीं दिया जाएगा। हम पहले जारी किये गए वीजा को भी रद्द कर देंगे।' दरअसल एक ट्विटर यूज़र ने अमेज़ॉन कनाडा की वेबसाइट पर मिलने वाले पायदानों की एक तस्वीर सुषमा स्वराज को भेजी थी जिसमें भारतीय ध्वज को दिखाया गया था। भारतीय कानून के मुताबिक राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़खानी करने पर जुर्माना और कैद भी हो सकती है।

National News inextlive from India News Desk

 

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari