Sushma Swaraj Passes Away: निधन से 1 घंटे पहले हरीश साल्वे से बोली थी सुषमा, कल आकर 1 रुपये ले जाना
कानपुर। 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। सुषमा का यूं अचानक चले जाना हर किसी को हैरान कर रहा। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे इस दुखद खबर को सुन काफी भावुक हो गए। दरअसल निधन से कुछ मिनटों पहले सुषमा ने हरीश से बात की थी। एक अंग्रेजी न्यूज चैनल से बातचीत में साल्वे ने बताया कि, 'आज रात 8:50 बजे मेरी सुषमा जी से फोन पर बातचीत हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम कल (बुधवार) 6 बजे आना और अपनी एक रुपये की फीस ले जाना।' चैनल से बातचीत में साल्वे ने आगे कहा, 'अब जब यह खबर सुनी तो सन्न रह गया। वह ताकतवर मंत्री थी। मेरे लिए एक बड़ी बहन के खो जाने जैसा है।'
कुलभूषण मामले को गंभीरता से लिया
बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कुलभूष जाधव मामले को काफी गंभीरता से लिया था। उन्होंने अंतरर्राष्ट्रीय न्यायालय में इस केस को हरीश साल्वे को सौंपा था। पूर्व सॉलिसिटर जनरल साल्वे ने जासूसी के आरोप में पाकिस्तान में मौत की सजा का सामना कर रहे कुलभूषण जाधव केस को ICJ में लड़ने के लिए महज रुपये की प्रतीकात्मक फी ली थी। यही वो फीस है जिसे लेने के लिए सुषमा ने एक दिन बाद उनको बुलाया था मगर यह विधि का विधान ही कहेंगे कि वह अगली सुबह देखने से पहले इस दुनिया से विदा हो गईं। Sushma Swaraj Passes Away: सुषमा स्वराज का ये आखिरी ट्वीट, जिसे पढ़ना चाहता है हर भारतीयपीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलिसुषमा स्वराज के निधन से हर कोई दुखी है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी समेत देश-दुनिया के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब विचारधारा और भाजपा के हितों का मामला होता था तो वह कभी समझौता नहीं करती थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे। वह शाम को उनके अंतिम संस्कार में भी शरीक होंगे।Sushma Swaraj Passes Away: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, दोपहर तीन बजे के बाद होगा अंतिम संस्कार