भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज लोगों की मदद करने में हमेशा आगे रहती हैं। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। जब नेपाली पीएम को उन्‍होंने खुद गिलास उठाकर पानी दिया। वैसे नेताओं का सार्वजनिक मंच पर इस तरह का सहृदय व्‍यवहार पहले भी देखा जा चुका है।

1. सुषमा ने पिलाया पानी :
नेपाली प्रधानमंत्री इन दिनों भारत दौरे पर आए हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार को एक बेहतरीन मेजबान की भूमिका में नजर आईं। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जब संयुक्त प्रेस वार्ता कर रहे थे, उस वक्त देउबा को खांसी आ गई। देउबा को खांसते देखकर सुषमा अपनी सीट से तुरंत उठीं और उन्हें खुद हाथ से गिलास उठाकर देउबा को दिया।

3. पुतिन ने पहनाया था कोट :
2008 के बीजिंग ओलंपिक के समोराह के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन का एक वाक्या सामने आता है। उस वक्त सर्दी का सीजन था। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पत्नी पेंग लिहुआन स्लीवलेस ड्रेस पहने थीं। उनको काफी ठंड लगी, तुरंत ही पुतिन ने अपना कोट पेंग को पहना दिया।

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari