Sushant Singh Rajput death case: आज रिया चक्रवर्ती से ईडी दोबारा करेगी पूछताछ, भाई को 18 घंटे पूछताछ के बाद तीसरी बार फिर बुलाया
मुंबई (मिडडे)। सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपनी जांच जारी रखते हुए, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के दो सदस्यों - उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को सोमवार को पूछताछ के दूसरे फिर बुलाया। रिया और उनके पिता दूसरी बार ईडी के सामने प्रस्तुत होंगे, जबकि उनका भाई तीसरी बार एजेंसी के सामने आएगा। इसके अलावा एजेंसी ने सुशांत के दोस्त, सिद्धार्थ पिठानी को भी तलब किया है, जिन्होंने शनिवार को पेश होने के लिए सम्मन की अनदेखी की थी।
रिया के भाई से 18 घंटे तक हुई पूछताछ
शुक्रवार को रिया के साथ शौविक चक्रवर्ती से करीब आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। अगले दिन यानी शनिवार को ईडी ने शौविक को फिर बुलाया। दोपहर के आसपास ईडी कार्यालय गए शोविक को रविवार को सुबह 7 बजे के लगभग 18 घंटे से अधिक समय के बाद छोड़ दिया गया था। अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने कथित तौर पर ईडी की टीम को सही जवाब नहीं दिए।
मनी-लॉन्ड्रिंग केस की हो रही जांच
दिवंगत अभिनेता के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने अपने बेटे से संबंधित कुछ वित्तीय मामलों पर सवाल उठाने के लिए पटना पुलिस के पास शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद ईडी सुशांत मामले में मनी-लॉन्ड्रिंग कोण की जांच कर रहा है। एजेंसी के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वे आय, व्यय और निवेश में कथित बेमेल पर "अधिक जवाब चाहते हैं"। बता दें 14 जून को, सुशांत का शव उनके बांद्रा के फ्लैट में लटका हुआ मिला जिसे आत्महत्या करार दिया गया। जिससे बॉलीवुड और राजनीतिक हलकों में भारी हंगामा मचा हुआ है।