Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सुशांत के वो 7 डाॅयलाग, जिन्हें सुनकर आज भी दिल भर जाता है
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 14 जून, 2020 को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर ने सबको हैरत में डाल दिया था। अभिनेता को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर मृत पाया गया था। सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2008 में 'किस देश में है मेरा दिल' के साथ छोटे पर्दे से की और अंकिता लोखंडे की सह-अभिनीत एकता कपूर के सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा शो पवित्रा रिश्ता में काम किया।
बाॅलीवुड में रखा कदम
टीवी में पाॅपुलर होने के बाद सुशांत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीवी से बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने अभिषेक कपूर की काई पो चे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाद में सुशांत ने कई हिट फिल्में दी, जैसे 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी', 'छिछोरे', 'डिटेक्टिव ब्योमकेश', 'दिल बेचारा' और 'केदारनाथ'। उनके आकस्मिक निधन ने न केवल प्रशंसकों के दिलों में बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी खालीपन छोड़ दिया है।
- एक गेंदबाज विकेट लेगा ... एक अच्छा बल्लेबाज किसी मैच में आपके लिए रन बनाएगा लेकिन एक अच्छा फील्डर हर मैच में आपके लिए रन बचायेगा - एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
- तुम्हारा परिणाम तय नहीं करता है कि तुम हारे हुए हो की नहीं ... तुम्हारी कोशिश तय करती है - छिछोरे