यह था सुशांत के पहले टीवी शो का पहला सीन, एकता कपूर ने किया शेयर
मुंबई (आईएएनएस)। निर्माता एकता कपूर ने शुक्रवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के डेब्यू टीवी शो के पहले सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। बता दें सुशांत बाॅलीवुड में कदम रखने से पहले टीवी जगत के जाने-माने सितारे थे। सुशांत की टीवी सीरियल्स के जरिए घर-घर में पहचान थी। उन्होंने एकता कपूर के शो 'किस देश में है मेरा दिल' के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखा। यह शो काफी पाॅपुलर हुआ था। हालांकि उस वक्त कई लोगों ने यह शो नहीं देखा होगा और वे सुशांत के डेब्यू टीवी शो के पहले सीन को मिस कर गए होंगे। ऐसे में एकता कपूर ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए वह सीन अपने अफिशल इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
यह था सुशांत के करियर का पहला सीन
एकता ने शो में सुशांत के इंट्रोडक्टरी सीन की एक वीडियो क्लिप पोस्ट की थी। सुशांत ने टीवी सीरीज में प्रीत सिंह जुनेजा का किरदार निभाया था। उनके नाटकीय प्रवेश क्रम में, हम देखते हैं कि सुशांत प्रीत के रूप में हर्षद चोप़डा की मदद कर रहे हैं, जो प्रेम जुनेजा के रूप में हैं, जो दृश्य में घायल है। यहां सुशांत अपनी टीम को एक फुटबॉल मैच जीताने में कदद करते हैं।
किस देश में है मेरा दिल शो में किया था डेब्यू
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एकता ने लिखा, "सुशांत के पहले दृश्य के बारे में बहुत से लोग मुझसे पूछ रहे थे ... यह पहला मौका था जब उनके साथ कोई सीन शूट किया गया। यह टेलीविजन पर उनका पहला दृश्य था, जो 'किस देश में है मेरा दिल' नामक शो में ऑन-एयर हुआ।' एकता ने आगे लिखा, 'वह उस शो में सेकेंड लीड एक्टर थे लेकिन हम जानते थे वह आगे चलकर बड़ा नाम कमाएगा। इस खूबसूरत आत्मा के लिए बहुत सारा प्यार, शांति और प्रार्थना।
"किस देश में है मेरा दिल" के साथ अपने करियर की शुरुआत करने के बाद सुशांत ने एकता के हिट शो "पवित्रा रिश्ता" में मुख्य भूमिका निभाई। मानव देशमुख की उनकी भूमिका ने उन्हें स्टार बना दिया, और सुशांत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 2013 में अभिषेक कपूर की "काई पो चे" से बॉलीवुड में पदार्पण किया, जो 2013 में रिलीज हुई। उनकी सबसे अच्छी याद वाली फिल्म भूमिकाएँ "एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी" है। इसके अलावा सुशांत ने 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी", 'शुद्घ देसी रोमांस", और "छीछोरे" मूवी बनाई। सुशांत की आखिरी "दिल बेचारा" थी जिसे उनकी मौत के बाद डिजिटली लाॅन्च किया गया।