आज के समय में भूत-प्रेत की कहानियों पर भला कौन यकीन करता है। वहीं कुछ करते भी हैं। वैसे आप किन लोगों में आते हैं। इनपर यकीन करने वालों में या फिर न करने वालों में। आप अगर इनपर विश्‍वास नहीं करते तो आइए आपको एक ऐसा वीडियो दिखाते हैं जिसको देखने के बाद आप इनपर विश्‍वास करने लगेंगे। क्‍या है इस वीडियो में देखिए तो जानिए।

ऐसा है ये वीडियो
ये वीडियो मलेशिया के एक सुपर मार्केट का है। इस मार्केट में एक लड़का कुछ खरीदने के लिए आता है। खरीददारी करने के बाद वह कोल्डड्रिंक लेने के लिए फ्रिज की ओर बढ़ता है। बोतल निकालने के लिए वो फ्रिज का गेट खोलता है और उसको जैसे ही बंद करने वाला होता है कि अचानक वो बुरी तरह से कांपने लगता है। यही नहीं कांपने और अकड़ने के साथ ही साथ वो अजीब-अजीब सी डरावनी आवाजें भी निकालने लगता है।
आसपास के लोग भी भाग खड़े हुए
उसकी ऐसी हरकत को देखकर आसपास खड़े लोग भी डरकर वहां से भाग जाते हैं। इतना ही नहीं वहां खड़ी महिला एक बार उसकी ओर मदद के लिए आने की कोशिश भी करती है। इसके बावजूद उस आदमी की डरावनी आवाज से डरकर वह फिर से भाग जाती है। वहां मौजूदा लोगों का ये मानना है कि शायद वहां आसपास या फ्रिज के अंदर कोई भूत रहा होगा, जो उसपर सवार हो गया।
पढ़ें इसे भी : अब गाय के गोबर से चलेंगी बस, एक रुपये में 17 किलोमीटर तक का कर सकेंगे सफर

 


आखिर में हो गया बेहोश
उस आदमी का शरीर जब खुद के ही वश में नहीं रहा तो आखिर में हारकर वह बेहोश हो जाता है और जमीन पर गिर जाता है। वीडियो देखने पर मालूम पड़ेगा कि उसके बेहोश होते ही अचानक से सामने रखे डिब्बे भी बिना किसी हलचल के अपने-आप नीचे गिर जाते हैं। सुपर मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरा नजारा रिकॉर्ड हो गया।
पढ़ें इसे भी : बॉस का कारनामा, टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारियों की कमाई करवा दी चिंदी-चिंदी
नहीं हो सकी है पुष्टि
सोशल मीडिया पर ये भी बताया गया है कि ये घटना बेहद पुरानी है। इसके बावजूद एक बार फिर से ये इस समय काफी ट्रेंडिंग हो चला है। वैसे अभी तक भी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस व्यक्ति पर कोई भूत सवार हुआ था, या इसको कुछ और हुआ था। वहीं प्रत्यक्षदर्शी इसको किसी बुरी आत्मा के सवार होने का असर ही बता रहे थे।   
 
पढ़ें इसे भी : फेसबुक पर एक पोस्ट के लिए भरना पड़ा 5 लाख डॉलर जुर्माना

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma