ईद-उल-अजहा बकरीद पर बकरा टीपू सुल्तान काफी चर्चा में है। टीपू सुल्तान की कीमत सुनकर हो सकता दूसरे लोगों की तरह आप भी हैरान हो जाएं। मध्य प्रदेश से कानपुर आया बकरा आकर्षण का केंद्र बना।

कानपुर।  बकरीद पर बकरे की बलि देने से महीनों पहले बकरों की बाजार सजने लगती हैं। खास बात तो यह है कि बकरों की क्वॉलिटी ही उनकी कीमत तय करती है। इस बार कानपुर में बकरा टीपू सुल्तान आकर्षण का केन्द्र रहा। यह मध्य प्रदेश से खरीद कर लाया गया है। लोग लाइन लगाकर बकरे टीपू सुल्तान की झलक देखने को आतुर दिखे। ऐसे में आपको भी बकरे टीपू सुल्तान की कीमत जानकर हैरानी होगी। इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इतने में कई कारें आराम से खरीदी जा सकती है। इस बकरे को शहर के आकिब 27 लाख रुपये में खरीद कर लाएं हैं।
 
आज पूरे देश में बकरीद मनाई जा रही

बकरीद मनाने के लिए विशेष तैयारी की गई। सुन्नी धर्मगुरु मौलाना शफीक अहमद शरीफी ने बताया कि ईद-उल-अजहा इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्योहार है। इसलिए त्योहार मनाते समय कुर्बानी का गोश्त खुले तौर पर लेकर ना निकलें। आमजनों के जज्बात का ख्याल रखें। वहीं शिया धर्मगुरु सैयद हसन रजा जैदी ने कहा कि बकरे को कुर्बान करने के बाद उसके मांस का एक तिहाई हिस्सा खुदा को, एक तिहाई घर वालों और दोस्तों व इतना ही गरीबों को दे दिया जाता है। लेकिन इन सब के पहले अल्लाह की इबादत जरुर करनी चाहिए।

ईद-उल-जुहा : जामा मस्जिद में अदा हुई नमाज, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

बकरीद आज, संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेगी पुलिस

Posted By: Shweta Mishra