UP में पुलिस के डर से अपराधी तेजी से कर रहे सरेंडर, अब थाने पहुंचे ये दो कुख्यात बदमाश
50 हजार का इनामी शेरू नोएडा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी
डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले का कुख्यात अपराधी व 50 हजार का इनामी शेरू भाटी सोमवार को खुद ही बिसरख थाना आ पहुंचा और सरेंडर कर दिया। शेरू ने पुलिस को साथ लाई एक अवैध पिस्टल 32 बोर, चार जीवित कारतूस भी सौंप दिये। अपराधी शेरू बीजेपी नेता शिवकुमार यादव समेत तीन लोगों की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ थाना बिसरख, कासना, ग्रेटर नोएडा के अलावा बुलंदशहर के थाना गुलावटी पर हत्या, हत्या की कोशिश, आम्र्स एक्ट के 10 मुकदमे दर्ज हैं। शेरू ग्रेटर नोएडा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
संगीन वारदातों में शामिल कुख्यात अपराधी अरविंद यादव
इसी तरह आजमगढ़ कोतवाली में भी सोमवार को कई संगीन वारदातों में शामिल कुख्यात अपराधी अरविंद यादव ने 315 बोर के तमंचे के साथ सरेंडर कर दिया। डीआईजी त्रिपाठी ने बताया कि दोनों ही अपराधियों ने पुलिस से अपराध जगत छोडऩे की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस की अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का ही असर है कि अब तक पूरे प्रदेश में 7076 अपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर कर या फिर अपनी जमानत कैंसिल कर जेल जाना मुनासिब समझा।
विधायक निधि बढ़कर दो करोड़ रुपये हुई, CM योगी ने विधायकों को दी और भी कई सौगातें
4 वर्ष की तबादला नीति पर कैबिनेट की मुहर, एक अप्रैल से इन अधिकारियों व कर्मचारियों के होंगे ट्रांसफर