सावधान! यह कैमरा सब देखता है
इस डिवाइस का नाम मिराए MIRAE यानी Millimeter-Wave Imaging Radiometer Equipment रखा गया है. एक साउथ कोरियन इंस्टीट्यूट ने अपने एक प्रेजेन्टेशन में बताया कि यह डिवाइस मिली-मीटर वेव्स को भी डिटेक्ट कर लेती हैं. इस प्रेजेन्टेशन में मिराए ने वो कर दिखाया जो कोई और कैमरा नहीं कर सका. मिराय को एक कार के सामने रखा गया और उसके आगे एक मोटी स्क्रीन लगा दी गई. मिराय ने कार की आउटलाइन्स को कैप्चर कर लिया जबकि साधारण कैमरों से लेकर इन्फ्रारेड कैमरों तक किसी ने भी कार की एक्चुअल पोजीशन नहीं बताई. लोगों को डर है कि इस तरह की खोजों से इन्डिविजुअल फ्रीडम को नुकसान पहुंचेगा मगर डिवाइस बनाने वाले साइन्टिस्ट इसे ट्रान्सपैरेन्सी की ओर बढ़ाया हुआ एक कदम मानते हैं.