Surgical Strike 2 : भारतीय क्रिकेटर्स ने टि्वटर पर दी वायु सेना को बधार्इ, सहवाग बोले - 'ब्वाॅय हैव प्लेयड रियली वेल'
कानपुर। पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद भारतीय वायु सेना ने पाक में बने आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर आंतकियों को कड़ा जवाब दिया है। एएनआई पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इंडियन एयर फोर्स के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट विमानों ने एलओसी पार कर पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है। भारतीय वायु सेना द्वारा उठाए इस कदम के बाद भारतीयों ने सोशल मीडिया पर एयर फोर्स की खूब तारीफ की, इसमें भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल हैं।
सहवाग ने पाक को दिया उन्हीं की भाषा में जवाब
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इंडियन एयर फोर्स के इस पराक्रम को देखकर काफी खुश हुए। सहवाग ने ट्वीट कर पाकिस्तान की चुटकी भी ली। वीरू लिखते हैं, 'द ब्वाॅय हैव प्लेयड रियली वेल।' यानी कि लड़के अच्छा खेले, सहवाग ने ये ट्वीट क्रिकेट की भाषा में किया। वीरू का इशारा साफ था कि इस बार क्रिकेटर नहीं भारतीय वायु सेना ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा सहवाग ने हैशटैग के साथ लिखा, सुधर जाओ वरना सुधार देंगे।
The boys have played really well. #SudharJaaoWarnaSudhaarDenge #airstrike
— Virender Sehwag (@virendersehwag)गौतम गंभीर बोले, जय हिंद
भारत के बांए हाथ के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी टि्वटर पर अपनी बात रखी। गंभीर ने ज्यादा कुछ न लिखते हुए सिर्फ तीन शब्द लिखे। गौती ने ट्वीट किया, 'जय हिंद आईएएफ।'JAI HIND, IAF 🇮🇳 @IAF_MCC @adgpi #IndiaStrikesAgain #IndiaStrikesBack #IndiaStrikes— Gautam Gambhir (@GautamGambhir)
चहल का ऐसा रहा रिएक्शन
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी भारतीय वायु सेना को पाक में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने पर उन्हें बधाई दी। चहल ने ट्वीट किया, 'इंडियन एयर फोर्स, बहुत हाॅर्ड बहुत हाॅर्ड।'Indian Air Force 🇮🇳👏 Bohot Hard Bohot Hard #IndiaStrikesBack #JaiHind 🇮🇳🇮🇳— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal)
Surgical Strikes 2 : IAF हाई अलर्ट पर, कैबिनेट सुरक्षा कमेटी की बैठक जारी