रैना ने एक साथ रोका छक्का और चौका, किया कुछ ऐसा
इस तरह बचाए रन
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और टी-20 के मास्टर कहे जाने वाले सुरेश रैना ने शानदार फील्डिंग का बेहतरीन उदाहरण दिया। रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी फील्डिंग की जिसे देखकर सभी फैन्स हैरान रह गए। इंग्लिश पारी के दौरान 15वें ओवर में कुछ ऐसा घटित हुआ, जिसने भी देखा वो भूल नहीं पाएगा। बैटिंग पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन थे और गेंद यजुवेंद्र चहल के हाथ में...लेग स्पिनर चहल ने मोर्गन के पाले में गेंद डाली और इस इंग्लिश खिलाड़ी ने उसे हवा में उड़ाकर बाउंड्री के करीब भेज दिया। शॉट इतना जबरदस्त था कि सभी को लगा गेंद छक्के पर जाएगी। लेकिन तभी बाउंड्री लाइन पर लगे टीम इंडिया के फील्डर सुरेश रैना ने गेंद को उछलकर पकड़ लिया लेकिन बैलेंस बिगड़ने के चलते वह वहीं गिरने लगे, तभी उन्होंने गेंद को हाथ मारकर मैदान के अंदर फेंक दिया और खुद बाउंड्री के बाहर चले गए। इस तरह रैना ने सिर्फ छक्का ही नहीं बल्िक चौका होने से भी बचा लिया।
सीरीज में पिछड़ गया भारत
भारत के लिए यह मैच काफी खराब रहा, हर अंतराल के बाद विकेट गिरने से भारत एक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई और 147 पर आलआउट हो गई। टी-20 स्क्वाड में शामिल हुए रैना ने पहले ताबड़तोड़ 34 रन बनाए और फील्डिंग में भी अपना दम दिखाया। आफ स्पिनर मोईन अली की अगुवाई में गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी से इंगलैंड ने आज यहां भारत को बल्लेबाजों के ढीले प्रदर्शन का मचा चखाया और कप्तान इयोन मोर्गन के अर्धशतक की मदद से पहला ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 7 विकेट से जीतकर 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की शुरूआती बढ़त बनाई।