क्या सूरत ऑटो एक्सपो 2015 में टूटेगा 100 करोड़ बिजनेस का रिकॉर्ड
सूरत ऑटो एक्सपो से बड़ी उम्मीदेंगुजरात के सूरत में 20 फरवरी से शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो से पूरे देश की ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री खासी उम्मीदें लगा रही है. गौरतलब है कि पिछले साल के ऑटो एक्सपो में लगभग 100 करोड़ का बिजनेस जेनरेट किया गया था. दक्षिणी गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले साल के ऑटो एक्सपो में मारुति, हुंडई और टाटा मोटर्स ने अच्छा-खासा बिजनेस किया था. उल्लेखनीय है कि इवेंट के दौरान 70 से लेकर 80 ऑडी और बीएमडब्ल्यु कारें खरीदी गईं थीं. इसके साथ ही टाटा मोटर्स और फॉक्सवैगन ने भी ठीकठाक बिजनेस किया था. लग्जरी कारों की धूम
सूरत ऑटो एक्सपो में विशेष रूप से लग्जरी कारों के लिए खासी भीड़ देखी जाती है. गौरतलब है कि गुजरात का दक्षिणी हिस्सा आर्थिक रूप से समृद्ध है. इस वजह से इवेंट के दौरान लग्जरी कारों के लिए लंबी लाइन लगी रहती है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल 50 फॉक्सवैगन कारें, 50 टाटा नैनो, 55 टाटा आरिया, 40 से 50 टाटा मेंजा बुक की गईं थीं. इसके साथ ही हुंडई ने अपने सोनाटा मॉडल समेत 20 कारें बेचीं थीं.
Hindi News from Business News Desk