लोकसभा चुनाव 2019: सुप्रीम कोर्ट ने 'पीएम नरेंद्र मोदी' पर कहा, 'पहले मूवी देखें फिर फैसला करें'
feature@inext.co.inKANPUR: प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की लाइफ पर बनी विवेक ओबरॉय स्टारर अपकमिंग मूवी पीएम नरेंद्र मोदी पर सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्शन कमीशन (ईसी) से कहा है कि मूवी देखकर फैसला करें कि इसे बैन किया जाना है या नहीं। साथ ही कोर्ट ने कहा कि ईसी 22 अप्रैल यानी अगले मंडे तक अपना व्यू एक सीलबंद कवर में जमा कराए।
लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग ने फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज पर लगाई रोकपीएम मोदी की बायोपिक रिलीज विवाद पर बोले विवेक ओबेराॅय, 'चौकीदार से डर गए क्या'दो बार बढ़ चुकी है रिलीज डेट
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस मूवी की रिलीज को लेकर विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट और ईसी का दरवाजा खटखटाया था। इस मूवी की रिलीज के लिए पहले 5 अप्रैल और फिर 11 अप्रैल की तारीख तय की गई थी पर ईसी ने इसपर बैन लगा दिया था। इस मूवी के मेकर्स का कहना था कि उनकी 'फ्रीडम ऑफ स्पीच' और 'फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन' को छीना जा रहा है।