कर्नाटक में सरकार बनाने के ल‍िए बहुमत साबि‍त करने का घमासान मचा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने आज फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश द‍िया है। पश्‍च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ने कोर्ट के इस कदम तारीफ की। वहीं देखना यह है क‍ि आज बीजेपी फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर पाती है या नहीं...

प्रोटेम स्पीकर की निगरानी में फ्लोर टेस्ट
कोलकाता (आईएएनएस)। कर्नाटक में इन दिनों सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों में उठापठक मची है और मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। ऐसे में कल इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की 3 सदस्यीय बेंच ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस दौरान कोर्ट ने आदेश दिया है कि कर्नाटक में आज शनिवार को शाम 4 बजे तक प्रोटेम स्पीकर की निगरानी में फ्लोर टेस्ट होगा।
ममता बनर्जी ने इस आदेश की तारीफ
ऐसे में अब ये बड़ा सवाल उठता है कि मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर चुके बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा आज इस खेल में बहुमत साबित कर पाएंगे या नहीं। हालांकि कोर्ट के इस आदेश पर बीएस येदियुरप्पा ने खुशी जाहिर की। उनका कहना है कि वह सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोर्ट के इस आदेश की तारीफ की है।
बीजेपी लारजेस्ट पार्टी के रूप में उभरी
बता दें कि विधानसभा चुनाव परिणाम में किसी पार्टी के पास बहुमत नहीं है लेकिन यहां पर बीजेपी लारजेस्ट पार्टी के रूप में उभरी है। इसमें बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली है। ऐसे में संख्या बहुमत से 8 कम है। वहीं कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटों पर बसपा को 1 और अन्य को 2 सीटें मिली। वहीं कांग्रेस ने जेडीएस को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का ऐलान कर दिया था।
मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया
इस पर राज्यपाल द्वारा बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देने के मामले ने तूल पकड़ लिया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। कोर्ट ने राज्यपाल के आदेश के खिलाफ जाने से मना कर दिया था। ऐसे में 17 मई को भाजपा के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा ने बेंगलुरु स्थित राजभवन में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। हालांकि कोर्ट ने 18 मई को विधायकों की लिस्ट पेश करने को कहा था।

कर्नाटक का नाटक : आधी रात को दूसरी बार खुला सु्प्रीम कोर्ट, येदियुरप्पा बनें सीएम लेकिन पेश करें लिस्ट
फिर कर्नाटक के CM बने येदियुरप्पा: कभी छोड़ दिया था बीजेपी का दामन, जानें अब तक का सफर

 

Posted By: Shweta Mishra