आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में जस्टिस मुकुल मुद्गल की रिपोर्ट पर सु्प्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की. इस सुनवाई में कोर्ट ने 13 में से 4 लोगों के नाम उजागर किए.


मुद्गल रिपोर्ट कुंद्रा और श्रीनिवासनसुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस मुद्गल की रिपोर्ट पर सुनवाई करते हुए 13 में से 4 नामों का खुलासा किया है. इन नामों में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, गुरुनाथ मयप्पन, सुंदर रमण और राज कुंद्रा के नाम शामिल हैं. गौरतलब है कि इस रिपोर्ट में कुछ खिलाड़ियों के नाम भी शामिल हैं जिन्हें कोर्ट ने फिलहाल के लिए रोक दिया है. टाला जाए बीसीसीआई इलेक्शनइस रिपोर्ट पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया कि बीसीसीआई के चुनावों को फिलहाल रोक देना चाहिए. गौरतलब है कि रिपोर्ट में आईपीएल सीईओ सुंदर रमण का नाम भी आया है. इससे पहले किसी रिपोर्ट में सुंदर रमण का नाम नही दिया गया है. गौरतलब है कि सुंदर रमण पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के करीबी माने जाते हैं. राज कुंद्रा और मयप्पन भी रिपोर्ट
इस रिपोर्ट में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम भी सामने आया है. उल्लेखनीय है कि आईपीएल फिक्सिंग मामले में श्रीसंथ का नाम सामने आया था और वह राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे थे. गौरतलब है कि राज कुंद्रा ही राजस्थान रॉयल्स के मालिक थे. इसके साथ ही श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन का नाम भी रिपोर्ट में शामिल है.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra