देश में बड़ी संख्‍या में ऐसे व‍िद्यालय हैं जहां पर सुबह की प्रार्थना ह‍िंदी में कराई जाती है। इनमें से देश के 1125 केंद्रीय विद्यालय भी हैं जहां पर हर द‍िन सुबह संस्कृत श्लोक के बाद हिंदी प्रार्थना गाई जाती है। ऐसे में यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। एक वकील ने इस मामले को लेकर कोर्ट में याच‍िक दायर कर दी है। आइए जाने पूरा मामला...

संस्कृत श्लोक भी गाए जाते
देश में करीब 1125 केंद्रीय विद्यालय हैं। इन सभी विद्यालयों में लाखों की संख्या में स्टूडेंट पढ़ते हैं। इन विद्यालयों में 1964 से हिंदी में ही सुबह की प्रार्थना हो रही है। प्रार्थना से पहले संस्कृत श्लोक भी गाए जाते हैं।

हिंदुत्व को बढ़ावा देने में लगे
दायर याचिका में कहा गया है कि केंद्रीय विद्यालय प्रार्थना के माध्यम से हिंदुत्व को बढ़ावा देने में लगे हैं। यह संविधान के अनुच्छेद 25 और 28 के खिलाफ है। स्कूलों में इसकी इजाजत नहीं है।

सरकार को नोटिस जारी किया
ऐसे में सु्प्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। इतना ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को इसका जवाब देने के लिए  चार हफ्ते का समय दिया है। कोर्ट का कहना है कि यह हकीकत में एक बड़ा गंभीर संवैधानिक मुद्दा है।

तो क्या इस वजह से JNU से लापता हुआ ये दूसरा छात्र, पहले वाले का तो आज तक पता नहीं

 

Posted By: Shweta Mishra