टीचर्स डे पर अजय देवगन ने 'कैमरे' को किया सलाम, बताया- इससे बहुत कुछ सीखा
नई दिल्ली (एएनआई)। सुपरस्टार अजय देवगन ने शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर "कैमरा" को सम्मान दिया और कहा कि जब वह कैमरे के पीछे होते हैं तब उन्होंने हमेशा नई चीजें सीखी हैं। अजय ने कैमरे के साथ एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की। जिसमें वह एक कैमरे से कुछ शूट करते दिखाई दे रहे हैं।
अजय ने कैमरे को किया सलाम
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, 'टीचर्स डे पर, मैं कैमरे को सलाम करता हूं। मुझे एहसास हुआ कि हर बार जब मैं इसके पीछे होता हूं, तो मैंने कुछ नया सीखा है। यह एक सतत प्रक्रिया है # HappyTeachersDay2020," बता दें अजय का कैमरे से बहुत पुराना नाता है। अजय को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 30 साल हो गए। साल 1991 में आई फिल्म 'फूल और कांटे' से अजय ने बाॅलीवुड में कदम रखा था। तब से वह कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।
एक्शन और काॅमिक हीरो में बनाई पहचान
अजय को एक्शन हीरो के रूप में जाना जाता है, हालांकि उन्होंने कुछ काॅमेडी फिल्में भी की हैं। खासतौर से रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित 'गोलमाल सीरीज' की सभी फिल्में काॅमेडी वाली रही और फैंस ने इन्हें खूब पसंद किया। इसके अलावा अजय को फिल्म 'सिंघम' के लिए भी याद किया जाता है। जिसमें एक्टर ने एक ईमानदार पुलिस वाले की भूमिका निभाई।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन की स्मृति में देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जिनका जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है। 1962 में, राधाकृष्णन और सभी शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई।