सारा जमाना होगा Superफोन और सुपर टीवी का दीवाना! और आप...
स्मार्टफोन के बाद अब मोबाइल कंपनियां सुपरफोन्स और सुपर टीवी के कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है। उसके बारे में कुछ बताइए?
आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्ष 2020 तक भारत में स्मार्टफोन की एक्सेस 520 मिलियन लोगों तक हो जाएगी। और आज से तीन साल बाद छोटे पर्दे पर देखा जाने वाला 45 परसेंट कंटेंट पर्सनल डिवाइसेज पर देखा जाएगा। 'फ्यूचर ऑफ डिजिटल कंटेंट कंजप्शन इन इंडियाÓ रिपोर्ट भी यही बताती है। ये उस दौर की बात होगी, जब देश की 65 परसेंट आबादी 35 साल या उससे कम उम्र की और 41 परसेंट 20 साल से कम होगी। इस जेनरेशन की डिमांड, च्वॉइस और टाइम को ध्यान में रखते हुए सुपरफोन्स को दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर्स के साथ लॉन्च किया जा रहा है। कम्युनिकेशन नेटवर्क में इस नए कॉन्सेप्ट की एंट्री से मौजूदा स्मार्टफोन्स और उनकी टेक्नोलॉजी का क्या होगा?जैसे-जैसे इंडियन मार्केट में सुपरफोन और सुपरटीवी अपनी जगह बनाते जाएंगे। आप यह देखेंगे कि कैसे मौजूदा तकनीक बाजार से गायब हो जाएगी। कंपनियां कॉम्प्रिहेंसिव ईको सिस्टम इंडिया में लॉन्च कर रही हैं। इसके लिए कुछ मोबाइल कंपनियों के पास सुपरफोन और सुपरटीवी के काफी दिलचस्प लाइन-अप्स हैं। जैसे ही यह मार्केट में आएंगे, आप देखना, कैसे यह बाकी कॉम्पटीटर्स को पीछे छोड़ देंगे।
असल में लोगों को अपने पैसों की रियल वैल्यू नहीं पता। कंज्यूमर्स को कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी तुलना अन्य ब्रांड्स से जरूर करनी चाहिए। इंटरनेट के जमाने में यह बहुत आसान काम है। मोबाइल कंपनियां अब अनबीटेबल प्राइसिंग और सुपरलेटिव टेक्नोलॉजी ऑफर कर रही हैं। ई-कॉमर्स बाजार में ढेरों ऑफर्स भी अवेलेबल हैं, जिन्हें एक्सेस करके कंज्यूमर्स बचत कर सकते हैं।
'सीडीएलए' है यूएसपी कॉन्टीन्यूअस डिजिटल लॉसलेस ऑडियो (सीडीएलए) स्टैंडर्ड मोबाइल इंडस्ट्री में नया फीचर है। हाई एंड प्रीमियर स्मार्टफोन बनाने वाली एक कंपनी अपना फोन बिना हेडफोन जैक के लॉन्च करने की तैयारी में थी। पर उससे पहले ही कुछ कंपनियां 'सीडीएलए' ईयरफोन फीचर वाला अपना सुपरफोन लॉन्च कर चुकी हैं, जिसकी क्वालिटी 3.5 मिमी स्टैंडर्ड जैक से काफी बेहतर है। गर्ल्स सुनिए जरा! Facebook का लेटेस्ट फीचर आपकी जिंदगी कर देगा आसान' अतुल जैन,मोबाइल एक्सपर्ट व एक्स-सीओओ लीईको इंडिया, एक्स कंट्री हेड-सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स एक बेहतरीन बिजनेस लीडर व पीपुल मैनेजर अतुल जैन के पास टेलीकॉम व कंज्यूमर (एफएमसीजी-एफएमसीडी) सेक्टर का 20 वर्षों का अनुभव है।