तो इस वजह से मुंबई में ही बनेगा ऋतिक की 'सुपर 30' का बिहार
इस वजह से मुंबई में ही बना सेटरिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक फिल्म की शूटिंग बिहार जा कर नहीं करना चाहते हैं इसलिए मुंबई में ही बिहार का सेट तैयार किया जाएगा। दरअसल उत्तर भारत में अब ठंड का मौसम जा रहा है और गर्मी का मौसम आने वाला है। बिहार में गर्मी पड़ती है इसलिए ऋतिक को वहां पर शूट करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से ऋतिक ने फिल्म मेकर्स से बिहार का सेट मुंबई में ही बनाने की डिमांड कर दी है। कहा जा रहा है की इस सेट को तैयार होने में लगभग 10 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है।
विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म सुपर 30 एक रियल लाइफ स्टोरी है। ऋतिक बिहार के एक कोचिंग में पढा़ने वाले उस अध्यापक का किरदार निभा रहे हैं जिसका नाम आनंद कुमार है। फिल्म की कहानी आनंद कुमार की बॉयोपिक है और उसकी पर्सनल लाइफ पर आधारित है। आनंद को रामानुजम अवॉर्ड और अब्दुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार भी मिल चुका है। जानिए, रितिक से इतना भी क्यों डर रही थीं सोनम