प्लेऑफ की ओर बढ़ा सनराइजर्स, मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया
प्लेऑफ में पहुंचा
अपने गेंदबाजों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 138 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया था। इसके बाद डेविड वार्नर (6) का विकेट जल्दी गिर जाने के बावजूद शिखर और हेनरिक्स ने दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी करके टीम की जीत में अहम रोल निभाया। अपनी पारी में शिखर ने 4 चौके और 2 छक्के जमाए, जबकि हेनरिक्स ने 6 चौके लगाए। युवराज सिंह मात्र 9 रन बना सके, जबकि विजय शंकर नॉटआउट 15 रन बनाकर लौटे। इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के 13 मैचों में 15 प्वॉइंट्स हो गए हैं और उसे अपने आखिरी मुकाबले में 13 मई को गुजरात लायंस से भिडऩा है, जहां जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा देगी।
सबसे सफल गेंदबाज
हैदराबाद की ओर से सिद्धार्थ कौल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवरों में 24 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं, अफगानी स्पिनर जोड़ी मुहम्मद नबी (1/13) और राशिद खान (1/22) ने अपने-अपने चार-चार ओवर्स के कोटे में बेहद किफायती गेंदबाजी की। मुंबई के लिए राहत की बात कप्तान रोहित शर्मा की हाफसेंचुरी रही। उन्होंने 45 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों के साथ 67 रन बनाए। इस हाफसेंचुरी से उन्होंने सेलेक्टर्स के उस फैसले को सही साबित कर दिया, जो उन्होंने रोहित को चैैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुनकर किया था। रोहित के अलावा पार्थिव पटेल ने 23 और हार्दिक पांड्या ने 15 रन बनाए।