फॉर्मर अडल्ट मूवी स्टार सनी लियोनी इन दिनों अपनी बायोग्राफिकल सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। उनपर आरोप है कि वह इस सीरीज से अपनी इमेज चमकाना चाहती हैं। क्या कहना है उनका ऐसे आरोपों और इस सीरीज पर जानते हैं खुद उन्हीं से...

 

features@inext.co.in 

KANPUR: किस चीज ने आपको अपनी ही बायोपिक पर काम करने के लिए इंस्पायर किया?

'नमा: फिल्म्स' की शरीन मंत्री और मेरे हसबैंड डेनियल वेबर मेरे पास यह आइडिया लेकर आए थे। एक डॉक्यूमेंट्री (मोस्टली सनी, नेटफ्लिक्स) के दौरान हुए अपने पिछले एक्सपीरियंस की वजह से मैं ऐसे किसी भी सब्जेक्ट पर काम नहीं करना चाहती थी। इसके बाद शरीन ने मुझे इसके पीछे का अपना मकसद समझाया और मुझे बताया कि वह इसके लिए कैसा रास्ता चुनेंगी। मुझे कुछ 'क्लिक' हुआ। मैं लोगों को एक ह्यूमन स्टोरी दिखाना चाहती थी, जिसकी लोगों ने मुझसे उम्मीद नहीं की थी। 

जिंदगी में आपके फैसलों की वजह से आपके ऊपर हमेशा सवाल उठाए गए हैं। क्या आपको डर था कि जैसे निगेटिव रिएक्शंस 'संजू' मूवी के लिए संजय दत्त को मिले हैं, वैसे आपको भी मिल सकते हैं?


मैं एक बहुत ही सिंपल फैमिली से ताल्लुक रखती थी, जहां मेरे पेरेंट्स ने मुझे पैसों की कीमत समझाई थी। लोग इसको लेकर बात नहीं करते हैं पर यही वजह है कि मैं इतनी मेहनत से काम करती हूं। मैं एक बिजनेसवुमन हूं और मैं क्रिएटिव भी हूं। अब मेरी फैमिली बड़ी हो गई है तो उनकी देख-रेख के लिए मुझे ज्यादा मेहनत करनी होगी। मैं ईमानदार रहते हुए लग्जरियस लाइफ जीना चाहती थी और मैं इसमें कामयाब भी रही हूं। पैसों को लेकर अपने प्यार पर मुझे कोई शर्मिंदगी नहीं है। 

क्या आपको जिंदगी में किसी चीज का पछतावा है?

बहुत से हैं पर उनको वहीं छोड़ देते हैं। 

ये भी पढ़ें:  इस नाम से अपनी मां की जिंदगी पर बायोपिक चाहते हैं प्रतीक बब्बर

Posted By: Swati Pandey