Naughty Sunny को पसंद हैं तीखे गोल ग्प्पे
गोल गप्पे कहें या पानी पुरी इनका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. गोल गप्पों को खाने का मजा तब तक नहीं है जब तक चटपटे तीखे पानी से भरे गोलगप्पे खाकर मुंह से सी सी ना निकलने लगे. वैसे
तो सड़क पर गोलगप्पे खाने में एक अलग ही स्वाद आता है पर हाइजीन का ध्यान रखते हुए आप घर पर भी इनका मजा उठा सकते हैं.
मार्केट में पैक्ड गोल गप्पे भी मिलते हैं, आप घर में पानी बनाकर आलू चने और चटनी के साथ इन्हे खा सकते हैं. लेकिन अगर आप चाहे तो घर पर ही बना कर ताजे ताजे गोल गप्पे खा सकते हैं. घर पर गोल
गप्पे और पानी के लिए फॉलो कीजिए सिंपल स्टेप्स
Ingredients for golgappa
Make golgappa this way
पानी पूरी को 2 तरीके से बनाते हैं, आपको जो तरीका अच्छा लगे उस तरीके से आप गोल गप्पे बना लीजिये.
1st way
गूथे हुये आटे से छोटी छोटी लोइयां बना लीजिये. इन लोइयों को कपड़े से ढक कर रख लीजिये. एक एक करके सारी लोईयों को करीब गोल बेल लें. इन बेलीं हुई पूरियों को भी कपड़े से ढक कर रख लीजिये और तल लीजिये.
2nd way
आटे से बड़ी लोई बनाइये, इस बेल लीजिये और एक ढक्कन की हेल्प से गोल गोल जितने भी गोल गप्पे कट सके काट लीजिये, गोले निकाल कर प्लेट में रखिये और अतिरिक्त आटा फिर से आटे में मिला कर लोई बनाइये, इसी तरह से बेल कर गोले काट लीजिये, सारे आटे के गोले काट कर ढककर रख लीजिये. एक एक गोल उठाकर थोड़ा और बेलिये और पतला कीजिये, लम्बाई में बेलकर लम्बे आकार के गोल गप्पे या
गोलाई में बेल कर गोल गोल गोल गप्पे तैयार कर लीजिये. सारे गोल गप्पे बेल कर तैयार कर लिये हैं, तो अब इन्हैं तल लेते हैं.
इतना ध्यान रहे कि पूरियां उतनी ही बड़ी बनाए जितनी आराम से खाई जा सके. शेप और साइज अपने हिसाब से डिसाइड किया जा सकता है.
जलजीरा मसाला लीजिये और पानी में घोलिये, अच्छे स्वाद के लिये, नीबू और नमक मिला लीजिये. पानी पूरी खाने के लिये पानी तैयार है. उबले हुये आलू को छील कर छोटा छोटा काट लीजिये, आप चाहें तो
उसमें भुना जीरा और नमक मिला लीजिये.
मीठी चटनी बना लीजिये और खा कर देखिये गोल गप्पे कैसे बने हैं.
अगर आप के पास थोड़ा टाइम है तो इसके अलावा गोल गप्पे का पानी बनाने का एक और तरीका है.
Ingredients for golgappa pani आधा कप-हरा धनियां आधा कप पत्तियां-पुदीना 2 छोटे चम्मच(या 2 नीबू का रस)-इमली या अमचूर पाउडर2-हरी मिर्च 1 इंच लम्बा टुकड़ा- अदरक1 - 2 छोटे चम्मच-भुना जीरा 1/4 छोटी चम्मच-काली मिर्च नमक - टेस्ट के हिसाब सेआधा छोटी चम्मच- काला नमक
How to make spicy Golgappa pani
इंजॉय कीजिए होममेड देसी स्नैक्स. संडे की शाम को ट्विस्ट देने के लिए इस बार चटपटे गोल गप्पे ट्राय कीजिए.