एडल्ट मूवी स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन को लोगों ने हमेशा पसंद किया। यह हम नहीं गूगल ट्रेंड बताता है। साल 2011 से 2015 के आंकड़ों पर नजर डालें तो सनी सबसे ज्यादा सर्च की गईं। हालांकि 2016 में वह एक पायदान नीचे गिरीं लेकिन उससे पहले पांच सालों तक लगातार टॉप पर रहीं। तो आइए जानते हैं आखिर इन सालों में वो कौन सी वजह थी जिसने सनी को बना दिया सबसे ज्यादा सर्च की जानेवाली सेलेब्रिटी...
2. 2012 में पहली बॉलीवुड फिल्म की यह वो साल था जब सुपरस्टार राजेश खन्ना का देहांत हुआ था। साथ ही निर्मल बाबा का ग्राफ भी बढ़ रहा था। फिर भी सनी इन सभी पर हावी रहीं। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करती आलिया भट्ट भी उनके सामने ना टिक पायी। उन्होंने इस साल फिल्म 'जिस्म 2' से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 4. 2014 की फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में उनके रोल की काफी प्रशंसा हुई'अबकी बार मोदी सरकार!' से प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी को लोगों ने उतना सर्च नहीं किया जितना सनी के गाने 'पिंक लिप्स' को किया। फिल्म अभिनेता सलमान को मिला तीसरा स्थान। 5. 2015 में डबल रोल किरके सनी ने लहराया झंडा
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की दुखद मृत्यु के बावजूद वे सर्च लिस्ट टॉप नहीं कर पाए। इस बार लगातार पांचवीं बार बाजी मार ले गयी सनी। इस साल उन्होंने दो फिल्में की। 'एक पहेली लीला' और 'कुछ कुछ लोचा है' में उनकी एक्टिंग काबिले तारीफ थी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari