सनी लियोन निकली सचिन,कट्रीना,सलमान,शाहरुख से भी आगे
सबसे ज्यादा खोजी गईबॉलीवुड में कदम रखने वाली पोर्न स्टार सनी लियोन की इस वर्ष गूगल सर्च इंजन पर सबसे अधिक खोज हुई. गूगल इंडिया जेइटजीस्ट 2013 के अनुसार सनी दबंग अभिनेता सलमान खान, अभिनेत्री कट्रीना कैफ और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जैसी शख्सियतों को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा खोजी गई हस्ती बनी.हनी सिंह भी शामिल
गूगल इंडिया ने अपने वार्षिक सर्वे के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है जो देशभर में पूरे साल के दौरान गूगल पर खोज तथा ट्रेंड पर आधारित है. इस सर्वे के अनुसार गूगल पर सबसे अधिक खोजी जाने वाली हस्तियों में पांचवें स्थान पर शाहरुख खान काबिज हैं. उनके बाद गायक हनी सिंह, तेलुगु और तमिल अभिनेत्री काजल अग्रवाल, करीना कपूर, सचिन तेंदुलकर और पूनम पांडे हैं. ट्रेंडिंग चार्ट में इस वर्ष बालीवुड और इंडियन प्रीमियर लीग का जलवा रहा. इस श्रेणी में शाहरुख अभिनीत सुपरहिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस शीर्ष पर रही. समाचार श्रेणी में प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बारे में सबसे अधिक खोज की गई. उनके बाद ब्लैकबेरी फोन, राहुल द्रविड़, साइना नेहवाल, विजय माल्या का स्थान रहा.दुनिया में वॉकर, मंडेला शीर्ष पर
हालीवुड अभिनेता पॉल वॉकर, कोरी मोंटेथ और दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला की दुनियाभर में 2013 के दौरान गूगल पर सर्वाधिक खोज हुई. इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी ने अपनी 13वीं वार्षिक गूगल जेइटजीस्ट रिपोर्ट के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला. गत 30 नवंबर को 40 वर्षीय वॉकर की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी जबकि पांच दिसंबर को मंडेला का निधन हो गया. सर्वाधिक खोजे जाने वाले शीर्ष दस में आइफोन 5, हार्लेम शेक, रॉयल बेबी, सैमसंग गैलैक्सी एस4 और उत्तर कोरिया शुमार रहे.Hindi news from International news desk, inextlive