बॉलीवुड डीवा सनी लियोन को बीबीसी की 100 मोस्ट इन्फ्लूएन्शल वुमन की सूची में शामिल किया गया है। इस साल बीबीसी ने हाईप्रोफाइल और ताकतवर महिलाओं की सूची में आन्ट्रप्रनर इंजीनियर स्पोटर्सवुमन बिजनेस वुमन फैशन आईकन और आर्टिस्टों को शामिल किया है। सनी के साथ अन्य चार भारतीय महिलाओं की भी बीबीसी ने इस सूची में शामिल किया है।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Wed, 23 Nov 2016 12:08 PM (IST)
1- सनी लियोन बॉलीवुड में अपना 5वां साल सेलीब्रेट कर रही हैं। सनी लियोन ने बॉलीवुड में अपना करियर कान्ट्रवर्शल टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस 2011 से शुरु किया था। इसके बाद सनी ने बॉलीवुड में कदम रखा और बोल्डनेस की दुनिया में अपनी अदाओं से तहलका मचा दिया। सनी ने जिस्म 2, जेकपाट, एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। बीबीसी ने अपनी सूची में बॉलीवुड डीवा के अलावा भी चार भारतीयों को जगह दी हैं। जिसमें गौर चिंदारकर, मल्लिका श्रीनिवासन, नेहा सिंह और कर्नाटक के सालूमरूदा टिम्मको को शामिल किया गया है।3- 57 वर्षीय मल्लिका श्रीनिवासन ट्रेक्टर्स एंड फार्म इक्युपमेंट की सीईओ हैं। उन्हें इंडिया में ट्रेक्टर क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अपनी पारिवारिक कंपनी का काम संभाला जो ट्रेक्टर उत्पादन करने वाली विश्व की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
6- बीबीसी ने मोस्ट इन्फ्लूएन्शल वुमन की सूची में यूस की गोल्डमेडल विजेता सिंगर और सॉन्ग राइटर एलिशा कीज और जिमनास्ट सिमोन ब्लिस के साथ फ्रेंच पॉलीटीशियन रशीदा का जगह दी है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Prabha Punj Mishra