टीम इंडिया को मेहनत और टीम कैप्टन को न्यू आइडियाज की जरूरत: सुनील गावस्कर
ज्यादा तो कुछ नहीं कहूंगा
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर से जब यह पूछा गया कि भारत के अच्छे बल्लेबाजों में गिने जाने वाले स्टुअर्ट बिन्नी को उनके कोटे के 10 ओवर खत्म करने का मौका किस वजह से नहीं दिया गया. इस पर उन्होंने थोड़ा सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि यह सवाल तो तो धौनी से पूछना होगा, हालांकि फिर थोड़ी सी नरमी दिखाते हुए बोले कि मैं ज्यादा तो कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन हां इतना जरूर है कि कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी के पास नये आइडियाज की कमी है. जिसकी वजह से ऐसे हालात हो रहे हैं. जब कि बिन्नी ने टीम में जगह बनाने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.
थोड़ी और मेहनत की जरूरत
इसके साथ ही सुनील गावस्कर का कहना है कि मैं आशवादी जरूर हूं, लेकिन निराश नहीं हूं. मुझे लगता है कि टीम इंडिया को थोड़ी और मेहनत की जरूरत है. अगर थोड़ी मेहनत कर लेती है तो टीम इंडिया विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करेगी. टीम खिलाड़ियों के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि कर्नाटक के इस खिलाड़ी को एडिलेड में 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले वर्ल्ड कप मैच में जगह नहीं मिले. बस बिन्नी को थोड़ी और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है.