Sunil Chhetri Birthday : सन्यास की उम्र में रच रहे इतिहास, ये हैं भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के रिकाॅर्ड
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sunil Chhetri Birthday : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री आज 3 अगस्त को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। करीब दो दशकों से भारतीय फुटबॉल में एक जबरदस्त प्लेयर के रूप में अपनी छाप छोड़ने वाले सुनील खिलाड़ियों की एक पीढ़ी के लिए प्रेरणा के रूप में काम कर रहे हैं। संन्यास लेने की उम्र में वह इतिहास रच रहे हैं। वह रोनाल्डो और मेसी जैसे प्लेयर की लिस्ट में शामिल हैं। 38 साल की उम्र में सुनील छेत्री एक शानदार गोल स्कोरर साबित हुए हैं। वर्तमान में वह एक्टिव फुटबॉलरों के बीच इंटरनेशनल लेवल पर तीसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।फुटबॉल खेल में कई बड़े रिकार्ड अपने नाम दर्ज करने वाले छेत्री ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2005 में की। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। सुनील छेत्री के रिकाॅर्ड
सुनील ने इंटरनेशनल करियर में पूरी दुनिया में भारत का नाम राेशन किया। इंटरनेशनल लेवल पर सुनील छेत्री अब तक 142 मैच खेल चुके है। इंटरनेशनल लेवल पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी है। इंटरनेशनल लेवल के कुल मैचों में वे 92 गोल लगा चुके है।
इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा गोल करने वालों की लिस्ट में सुनील छेत्री चौथे पायदान पर मौजूद है। वहीं एक्टिव फुटबॉलरों में तीसरे गोल स्कोरर है। इंटरनेशनल में गोल प्रति मैच के हिसाब से सुनील छेत्री, रोनाल्डो और मेसी से आगे है। सुनील को रिकॉर्ड सात बार एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिल चुका है।इतना ही नहीं सुनील छेत्री भारत के लिए सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी भी है।