मुकाबला देखने में तब मजा आता है जब यह दो दिग्गजों के बीच में हो.इस लिहाज से विंबलडन का मेन फाइनल खासा रोमांचक हो चला है क्योंकि यह टॉप सीडेड प्लेयर्स के बीच खेला जाना है.
By: Kushal Mishra
Updated Date: Sun, 03 Jul 2011 02:52 PM (IST)
कोर्ट के एक साइट पर जहां मौजूदा नंबर वन स्पेनिश प्लेयर राफेल नडाल होंगे तो दूसरी तरफ उनकी सर्विसेज का जवाब देंगे नंबर वन बनने जा रहे सर्बिया के नोवाक जोकोविच. जोकोविच जहां पहली बार विंबलडन के फाइनल में शिरकत करेंगे तो वहीं 2 बार यहां चैंपियन रहे नडाल इस टाटइल को डिफेंड करने उतरेंगे. इन दोनों टॉप रैंकिंग वाले प्लेयर्स के मौजूदा आंकड़े उन्हें टाइटल का स्ट्रांग कंटेंडर साबित करते हैं. अब आप ही तय कीजिए कि दोनों में कौन बन सकता है विंबलडन का विनर.दूसरी तरफ जोकोविच ने जो दो ग्र्रैंडस्लैम (आस्ट्रेलियन और यूएस ओपेन) जीते हैं, वो दोनों ही हार्ड कोर्ट पर खेले जाते हैं. इसके अलावा यह उनका पहला विंबलडन फाइनल भी है. ऐसे में हाल ही में फ्रेंच ओपेन और यहां दो टाइटल जीत चुके नडाल को फायदा मिल सकता है.
Posted By: Kushal Mishra