सुनंदा मर्डर केस में छह का पॉलिग्राफी टेस्ट
सुनंदा पुष्कर हत्या मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआइटी) ने घटना की तह तक जाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के छह सहयोगियों का पॉलीग्राफ और लाई डिटेक्टर परीक्षण कराया है। इसकी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश कर दी। पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने पत्रकारों को बताया कि जिनका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया है, उनमें थरूर के घरेलू सहायक नारायण सिंह, चालक बजरंगी और मित्र संजय दिवान शामिल हैं। पुलिस ने 20 मई को महानगर दंडाधिकारी सुनील कुमार शर्मा से इस संबंध में अनुमति मांगी थी। इसके बाद पुलिस ने सुनंदा के मित्र सुनील टाकरु, विकास अहलावत व एसके शर्मा का भी पॉलीग्राफ टेस्ट कराया।
सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफ जांच के दौरान सभी व्यक्तियों के साथ उनके वकील भी मौजूद थे। पुलिस ने उनसे घटना से संबंधित करीब 100 प्रश्न पूछे। ज्यादातर सवाल सुनंदा व थरूर के रिश्ते और सुनंदा के शरीर पर मिले जख्म के निशान पर आधारित थे। शशि थरूर और पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के संबंध में भी पूछताछ हुई। दुबई जाते समय विमान में पति-पत्नी की बीच की तकरार के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश की गई। ज्ञात हो कि सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी, 2014 को होटल लीला के कमरा नंबर 345 में संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाई गई थीं। पुलिस ने एक जनवरी, 2015 को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
Hindi News from India News Desk