सुनंदा पुष्कर मामले में मेहर तरार ने क्यों किया कुछ भी बोलने से साफ इंकार
क्या है जानकारी
बताते चलें कि एक दिन पहले ही दिल्ली पुलिस की एसआईटी टीम ने पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार से पूछताछ की बात कही थी. इस बाबत दिल्ली पुलिस का कहना है कि मेहर तरार से वह इस आधार पर पूछताछ करेंगे. टीम ने इस पूछताछ का कारण भी बताया. उनका कहना है कि पिछले साल सुनंदा ने अपने मौत से पहले अपने पति शशि थरूर से मेहर तरार के साथ संबंधों को लेकर भी झगड़ा किया था, इसलिए उनसे पूछताछ होनी बेहद जरूरी है.
क्या कहना है दिल्ली पुलिस कमिश्नर का
मामले को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने जानकारी दी कि जरूरत पड़ी तो तरार से पूछताछ की जा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह इस मामले में ज्यादा जानकारी दे सकती हैं. इसको लेकर जब बस्सी से पूछा गया कि क्या मामले की जांच कर रही एसआईटी तरार से पूछताछ करेगी तो उन्होंने जवाब दिया कि जरूरत पड़ी तो वह उनसे बात करेंगे, क्योंकि वह उचित शख्सियत हैं जो मामले में रोशनी डाल सकती हैं.
एक नजर पुराने किस्सों पर
गौरतलब है कि 52 वर्षीय सुनंदा पुष्कर को बीते साल 17 जनवरी की रात को दक्षिण दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में सुसाइड नोट के साथ मृत अवस्था में पाया गया था. उससे एक दिन पहले ही शशि थरूर से उनके कथित संबंधों को लेकर तरार के साथ ट्विटर पर उनकी कहासुनी भी हुई थी. मामले में अब तक सिर्फ शशि थरूर और सुनंदा के बेटे से भी विस्तार से पूछताछ हो चुकी है.