सुनंदा पुष्कर के मोबाइल व लैपटॉप का मिला पूरा डाटा, किसी से भी हो सकती है पूछताछ
क्या है जानकारी
जानकारी है कि सुनंदा के मोबाइल फोन व लैपटॉप गांधी नगर स्थित फरेंसिक साइंस लैब में भिजवा दिए गए थे. मामले को लेकर इसपर पुलिस जांच करना चाहती थी. जांच इस बात पर करना चाहती थी कि लैपटॉप व मोबाइल फोन से कहीं किसी भी तरह की कोई डिटेल, किसी ने डिलीट तो नहीं कर दी है. वहीं अब यह रिपोर्ट पुलिस के हाथों में है. SIT अब सोशल मीडिया, जैसे टि्वटर, फेसबुक व ब्लैकबेरी तक से भी संपर्क करने की बात कह रही है. मामले को लेकर पुलिस यह चाहती है कि सुनंदा के सोशल मीडिया अकाउंट के डाटा को उससे शेयर किया जाए. वहीं इस बात की भी जानकारी दी जाए कि सुनंदा इन अकाउंट्स के माध्यम से किन-किन लोगों के संपर्क में रहा करती थीं.
लैब ने कर लिया है डाटा रिट्रीव
बताते चलें कि 20 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर के चार मोबाइल फोन व 2 लैपटॉप को गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक लैब में डाटा रिट्रीव करने के लिए दिया था. उसके बाद वहां से यह जानकारी मिली है कि लैब ने डाटा रिट्रीव कर लिया है. उसके बाद अब मोबाइल फोन व लैपटॉप पूरी डिटेल समेत पुलिस को वापस भेज दिए गए हैं.
पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है किसी को भी
इस पूरे मामले पर पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट की तह से स्टडी की जा रही है. इसकी गहराई से स्टडी करने में अभी समय लगेगा. साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में किसी से भी पूछताछ की जरूरत पड़ सकती है. ऐसा हुआ तो संबंधित व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. वहीं अभी तक पुलिस को टि्वटर, फेसबुक व ब्लैकबेरी से किसी भी तरह की कोई खास जानकारी नहीं मिली है. इसलिए इनसे संबंधित सूचना एक बार फिर मांगी जा रही है.