अब धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है और उसी के अकार्डिंग हमें अपनी ईटिंग हैबिट्स कपड़ो का सिलेक्शन अपने इंवायरमेंट में भी चेंजेस करने ऑल्रेडी शुरू कर दिए हैं जिससे हम लोग खुद को बदलते मौसम के हिसाब से एडजस्ट करके हेल्दी रह सकें. पर क्या आपने अपने घर के इंटीरियर्स के बारे में सोचा है?


मेंटली और फिजिकली फिट रहने के लिए जरूरी है हेल्दी लाइफस्टाइल जिसमें शामिल है हेल्दी खाना-पीना, हेल्दी पहनना, साफ सुथरे एंवॉयरमेंट में रहना. खाने-पीने और पहनने को तो हम मौसम के हिसाब से बदल लेते हैं पर अपनी सराउंडिंग्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है जिसका असर सबसे ज्यादा हमारी हेल्थ पर पड़ता है. सोच में पड़ गए क्या? अरे दिन भर की हेकटिक शेड्यूल के बाद जब आप घर पर वापस आते हैं और घर में आपको कोजी एंवायरमेंट ना मिले तो ना तो अपकी बॉडी और ना ही आपका माइंड रिसैक्स हो पाएगा, जिसकी वजह से आप अगले पूरे दिन रहेंगे डल.  इस सिच्युएशन को अवाइड करने के लिए आपको करने होगे सिर्फ थोड़े से चेंजेस और नोटिस करेंगे बहुत बड़ा डिफरेंस.Pastel shades sooth your body and mind


अब बारी आती है आपके बेड की. बेड पर गर्मियों में लाइट कलर्स की कॉटन बेड शीट भिछानी चाहिए. ध्यान रहे कि बेडशीट हल्की और शॉफ्ट हो ताकि आसानी से धोई जा सके और लेटने में चुभे भी नहीं. बेडशीट्स आपके रूम के लुक को एंहांस करती है इसिलिए मौसम के एकार्डिंग बेडशीट और कलर को चूज करना चाहिए. Sun sun go away

ध्यान रहे आपके रूम में डायरेक्ट सनलाइट ना आए पर अगर ऐसा है तो आप चिक का यूज भी कर सकते हैं. चिक कई तरह की आती हैं आप अपनी पॉकेट और अपनी च्वाइस के हिसाब से चिक चूज कर सकते हैं. चिक धूप को रोकने के साथ-सात आपके रूम के लुक को भी डिफरेंट लुक देती है. Sunny room with dash of fresh air समर्स का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि धूप से बिल्कुल ही आंखे चुरा ली जाएं. रूम में नेचुरल लाइट और फ्रेश एयर आनी भी जरूरी है. सुबह के टाइम जब धूप तेज नहीं होती है तब विंडोज को खोल देना चाहिए. उसी टाइम डस्टिंग करके रूम को क्लीन कर लेना चाहिए. ऐसा करने से आपके इंडोर प्लांट्स को सफिशियंट नेचुरल लाइट तो मिलगी ही साथ में रूम में बाहर की फ्रेश एयर आने से फ्रेशनेस आ जाएगी. ये सब छोटे-छोटे चेंजेस से आप अपने रूम की मोनोटोनी को ब्रेक करके फ्रेश फील करेंगे जो देगा आपको फील गुड फैक्टर और पॉजिटिव वाइब्स.

Posted By: Surabhi Yadav