देश में लड़कियों के बेहतर भविष्‍य के लिए केंद्र सरकार हर कदम पर तत्‍पर है. ऐसे में अब उसने एक और बेहतर कदम उठाया है. जिसमे 10 साल से कम उम्र की बालिकाओं के पोस्ट ऑफिस में खोलने पर उन्हें 9.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा सरकार पोस्‍ट ऑफिसों में कोर बैंकिंग की सुविधा लागू करने जा रही है.

योजना 2 फरवरी से लागू हो चुकी
केंद्र सरकार ने अब पोस्ट ऑफिस में लड़कियों के खाते खोलने के लिए प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत की है. यह योजना 2 फरवरी से लागू हो चुकी है. ऐसे में अब 10 साल से कम उम्र की लड़कियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. जिसमें लड़कियों को 9.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद जिले के सभी पोस्ट ऑफिसों में योजना लागू कर दी गई है. सबसे खास बात यह है कि इसमें सभी माता-पिता अपनी बालिकाओं के खाते खोल सकते हैं. इतना ब्याज कोई भी बैंक या निजी संस्थान नहीं दे रहा है, जितना पोस्ट ऑफिस देगा.

योजना की खास जानकारी
इस योजना के बारे में सीहोर राजगढ़ डिवीजन अधीक्षक डाकघर के एके जैन ने कुछ खास जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से अधिक की उम्र मान्य नहीं है. उच्चशिक्षा और विवाह के लिए 18 वर्ष बाद 50 फीसद राशि निकाली जा सकती है. इसके बाद जब लड़कियों की 21 साल की हो जाएगी या उनकी शादी के बाद खाता बंद हो जाएगा. इस योजना के तहत एक हजार से लेकर डेढ़ लाख रूपए तक की राशि जमा की जा सकेगी.

राष्ट्रीयकृत बैंकों से जुड़ जाएंगे
इसके अलावा केंद्र सरकार पोस्ट ऑफिसेज को भी एक बेहतर रूप देने के लिए प्रयासरत है. ऐसे में अब बहुत जल्द पोस्ट ऑफिस में कोर बैंकिंग सुविधा शुरू होने जा रही है. इसके जरिए कोई भी उपभोक्ता पोस्ट ऑफिस टू पोस्ट ऑफिस रूपए आसानी से निकाल सकता है. इसके तहत बस इतना ही नहीं, बैंकिंग लाइसेंस मिलने के बाद देश के सभी पोस्ट ऑफिस राष्ट्रीयकृत बैंकों से जुड़ जाएंगे. इससे पोस्ट ऑफिस और बैंको के बीच लेनदेन का प्रॉसेस आसान हो जाएगा.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh