पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2015 को लॉन्‍च की गई सुकन्‍या समृद्धि योजना सुचारु रूप से चलने लगी है. बेटियों के बेहतर भविष्‍य के लिए बनाई गई यह योजना काफी लोगों को लाभान्वित कर सकती है. तो आइए जानें कहां और कैसे खुलवाएं यह एकाउंट...

10 साल से कम हो उम्र
इस योजना के तहत खुलने वाले एकाउंट्स में बेटी की उम्र 10 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा एक बेटी का एक ही एकाउंट खुल सकता है, वहीं अधिकतम दो बेटियों का एकाउंट इस योजना के तहत खुल सकता है. लेकिन अगर आपकी दो बच्चियां जुड़वा हैं और एक अलग, तो तीनों का एकाउंट खुल सकता है. एकाउंट खुलवाने के लिए आपको बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट, एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ संबंधित बैंक में जमा करना होगा. यह एकाउंट किसी भी सरकारी बैंक अथवा देश की प्रमुख प्राइवेट बैकों में खुलवाया जा सकता है. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस में भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
14 साल तक पैसा होगा जमा
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों की अच्छी पढ़ाई को ध्यान में रखकर शुरु की गई है. इसके अंतर्गत पैरेंट्स 14 साल तक ही एकाउंट में पैसा जमा कर सकते हैं. इसकी अधिकतम सीमा 14 साल ही है. वहीं इसमें (1000 से 1,50,000 रुपये प्रति साल) तक पैसा जमा किया जा सकता है. इसके साथ ही बेटी के बालिग होते ही यानी 18 साल के बाद कुल जमा का 50 परसेंट निकाला जा सकता है. जबकि 21 साल पूरे होने पर ब्याज सहित पैसा निकाला जाने का प्रावधान है. आपको बता दें कि बेटी की उम्र 21 साल होते ही यह एकाउंट बंद हो जाएगा.

कितना मिलेगा ब्याज

सुकन्या योजना के अंतर्गत सरकार ने सबसे ज्यादा ब्याज देने का प्रावधान किया है. इस योजना में 9.2 परसेंट ब्याज दिया जाएगा, जोकि सबसे अधिक है. हालांकि पिछले वित्तिय वर्ष में इसका ब्याज दर 9.1 परसेंट था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 9.2 कर दिया गया है. यानी कि इस योजना में आपको पीएफ से भी ज्यादा ब्याज मिलेगा. गौरतलब है कि पीएफ में अभी 8.7 परसेंट ब्याज मिल रहा है. वहीं बता दें कि इसमें आपको टैक्स से भी छूट मिलेगी.
इन बैकों में खुलेगा खाता :-
(1) State Bank of India (SBI)
(2) Allahabad Bank
(3) Andhra Bank
(4) Axis Bank
(5) Bank of Baroda (BoB)
(6) Bank of India (BoI)
(7) Canara Bank
(8) Central Bank of India (CBI)
(9) ICICI Bank
(10)  IDBI Bank
(11)  Indian Bank
(12)  Punjab National Bank (PNB)
(13)  Syndicate Bank
(14)  UCO Bank
(15)  Union Bank of India
(16)  United Bank of India
(17)  Vijaya Bank

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari