'State Of Siege: 26/11' वेब सीरीज की सक्सेज से खुश हैं अर्जुन बिजलानी
मुंबई (आईएएनएस)। देश में कोरोना वायरस के अटैक के बाद लगाए गए लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुई अपनी वेब सीरीज 'State Of Siege: 26/11' को मिली शोहरत से टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी काफी खुश हैं। हांलाकि वो इस बात के लिए अफसोस महसूस करते हैं कि सीरीज को महामारी के बीच रिलीज करना पड़ा है। अर्जुन ने बताया कि पहले कुछ विवादों के कारण सीरीज की रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी और फिर COVID-19 के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया।
पूरी टीम को दी बधाईसीरीज के बारे में अर्जुन का कहना है वास्तविक घटनाओं से इंस्पायर है और सभी ने इसको रीयल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। इसकी सफलता पर वो पूरी यीं सीरीज की कास्ट और क्रू सभी को कांग्रेच्युलेट करते हैं। उन्होंने अभिमन्यु सिंह, रूपाली कादयान और निर्देशक मैथ्यू को भी इतनी शानदार सीरीज बनाने के लिए बधाई दी। अर्जुन का कहना है कि सीरीज एक खास नजरिए से बनी है और वे बहुत खुश हैं कि व्यूअर्स ने इसे पॉजिटिवली लिया, क्योंकि उनके सपोर्ट के बिना इसे कामयाबी नहीं मिलती।
मेजर संदीप उन्नीथन पर किताब से इंस्पायर
View this post on InstagramA post shared by ZEE5 (@zee5) on Apr 1, 2020 at 10:30pm PDT
'State Of Siege: 26/11'सीरीज में अर्जुन, विजय दहिया और अर्जुन बाजवा जैसे कलाकारों के साथ एनएसजी कंमाडो का किरदार निभा रहे हैं। ये सीरीज मेजर संदीप उन्नीथन पर लिखी किताब 'ब्लैक टॉर्नेडो: द थ्री सीजेस ऑफ 26/11' पर बेस्ड है। इस किताब की ही तरह सीरीज मुंबई में हुए 26/11 के हमले की अनसुनी कहानियों और डिफरेंट इवेंटस के बारे में जानकारी देती है। अर्जुन ने बताया की ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर ये एक टॉप रेटेड और सबसे पाप्युलर शो बन गया है। जिसके लिए वे अपने फैंस और बाकी सारे व्यूअर्स का शुक्रिया अदा करते हैं।