सिरदर्द की गोली लेने आए ग्राहक को कैसे बेच दिए 9 करोड़ डॉलर्स के सामान, जानें
एक बार एक लड़के ने अमेरिका के एक बड़े शॉपिंग सेंटर में सेल्समैन की नौकरी के लिए आवेदन दिया। वह शापिंग सेंटर काफी बड़ा था और छोटी बड़ी लगभग हर तरह की वस्तुए वहां बेची जाती थीं। कुछ देर लड़के का रेज्यूमे देखने के बाद मैनेजर ने कहा ठीक है, तुम कल सुबह से काम शुरू कर सकते हो। कल शाम को आकर फिर मिलना। तुम्हे पहले ट्रायल पर रखा जायेगा अगर तुम चीजें बेच पाए तो तुम्हें स्थायी कर दिया जायेगा।
लड़के के काम से अचंभित हुआ बॉसलड़के ने दिन भर मेहनत से काम किया और शाम को बॉस के ऑफिस में पहुंच गया। आज तुमने कितने ग्राहकों को माल बेचा? बॉस ने पूछा। सर, केवल एक को। लड़के ने जवाब दिया। ओह, मेरे स्टाफ में सेल्समैन एक दिन में कम से कम 20 से 30 लोगों को सामान बेच देते हैं। वैसे तुमने कितने का सामान बेचा? 9,33,00,534 डॉलर्स- लड़के ने उत्तर दिया। क्या? तुमने यह कैसे किया? अचंभित होते हुए बॉस ने पूछा।
एक ग्राहक आया था और मैंने उसे मछली पकड़ने के हूक्स दिखाए। पहले छोटा हुक, फिर बड़ा हुक और अंत में उससे बड़ा हुक। उसने तीनों खरीद लिए। फिर मैंने उसे मछली पकड़ने की रॉड और गियर भी बेच दिए। मैंने उससे पूछा कि वह कहां मछलियां पकड़ने जा रहा है, तो उसने बताया कि वह समुद्र में मछलियां पकड़ना चाहेगा। तब मैंने उसे बताया की उसे दो इंजन वाली मोटर बोट खरीदनी चाहिए जो उसके लिए सेफ रहेगी। फिर मैंने पूछा कि वह अगर बड़ी मछलियां पकड़ेगा तो उन्हें ले जाने के लिए उसे एक मिनी ट्रक की जरूरत भी पड़ेगी। मैंने उसे कुछ मिनी ट्रक बताये और उनमें से उसने एक खरीद लिया। उसने कैंपिंग का सामन भी खरीदा।
सिरदर्द की दवा लेने आया था ग्राहकमैनेजर आश्चर्य में पड़ गया। उसने कहा, तुमने उस व्यक्ति को इतना कुछ बेच दिया जो केवल एक फिशिंग हुक खरीदने आया था। नहीं सर, वो तो सिरदर्द और डिप्रेशन की दवा लेने आया था। मैंने उससे कहा सर! फिशिंग, डिप्रेशन दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है।इन दो कहानियों में छिपा है सफलता का सबसे बड़ा राज, आप क्या हैं हाथी या भौंरा?
इस कहानी को पढ़कर बदल जाएगा आपका जीने का नजरिया