सक्सेस नहीं, एक्सीलेंस का पीछा करती हूं: हुमा कुरैशी
features@inext.co.in
KANPUR: हुमा कुरैशी के पास कई मूवीज के ऑफर हैं और अब वह एक टीवी शो को भी जज करती नजर आ रही हैं। इस एक्ट्रेस का कहना है कि वह कभी पॉपुलैरिटी या इंस्टेंट सक्सेस की तरफ नहीं भागती हैं बल्कि उनकी दौड़ एक्सीलेंस हासिल करने की तरफ होती है। रेलेवेंट बने रहने के लिए लगातार करनी चाहिए मेहनत उनका कहना है, 'मुझे लगता है कि लोगों को रेलेवेंट बने रहने के लिए लगातार मेहनत करते रहना चाहिए। पर्सनली, मैं सक्सेस के पीछे नहीं भागती हूं। मैं एक्सीलेंस का पीछा करती हूं, मेरे लिए ये ज्यादा अहमियत रखता है। मेरे सामने जो मौके आ रहे हैं मैं उन्हें एंज्वॉय कर रही हूं नाकि अपने सफर को जरूरत से ज्यादा एनालाइज करके अपना बर्बाद करती हूं।' बचपन में नहीं थीं ज्यादा कॉन्फिडेंटएड फिल्म्स से अपना करियर शुरू करने वाली 31 साल की हुमा ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, बदलापुर, जॉली एलएलबी 2, काला जैसी कई मूवीज में काम किया है, क्या वह बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'नहीं, बिल्कुल भी नहीं। काश हमारे वक्त में भी ऐसे प्लेटफार्मस मौजूद होते जो आजकल के बच्चों को मिल रहे हैं। मैं इन बच्चों जितनी फोकस्ड और कॉन्फिडेंट नहीं थी।'
ये भी पढ़ें: जानिए किसने दिया 'धड़क' के लिए जान्हवी को सबसे बेस्ट कांप्लिमेंटये भी पढ़ें: हिमेश रेशमिया ही नहीं 2018 में इन फिल्मी सितारों ने भी रचाई शादी