दोस्तों से फैमिली से चैटिंग करते समय य फोन पर बात करते समय हम और आप हंसने के लिए हाहाहा या हीहीही का इस्तेमाल करते हैं। विश्व में कई देश हैं और उनकी संस्कृति भी हम से जुदा है। दुनियाभर के लोग अपनी हंसी का इजहार इन अनोखे तरीको से करते हैं।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Fri, 05 Feb 2016 02:10 PM (IST)
ग्रीस में लोग चैटिंग के दौरान हंसी आने पर एक्सएएक्सए लिखते हैं। जापानी लोग हंसी दिखाने के लिए डब्लूडब्लूडब्लू लिखते हैं।कोरिया के लोग अपने चेहरे की मुस्कान दिखने के लिए केकेकेके लिख देते हैं।फ्रांस के लोगों के हंसी जताने के लिए चैटिंग में एमडीआर लिखते हैं।अरेबिक में इस निशानी से लोग अपनी खुशी बयां करते हैं।परशिया के लोग ऐसे हंसते हैं, ऑनलाइन या मैसेज में।नाइजीरिया के लोग अपनी हंसी का इजहार करने के लिए एलडब्लूकेएमडी लिखते हैं।
Posted By: Prabha Punj Mishra