आईआईटी 2015 के रिजल्ट में छोटे शहरों के छात्रों का दबदबा
क्लास 10 में भी हजारीबाग, रांची के ही कुमार एकांश ने पहली रैंक प्राप्त की। क्लास 11 के टेस्ट में लखनऊ के हर्ष सिंह और क्लास 12 में कानपुर के आदित्य अग्रवाल ने नेशनल लेवल पर पहला स्थान प्राप्त किया।ऐसे देखें रिजल्ट अगर आपने अपना रिजल्ट अब तक नहीं देखा है तो वेबसाइट www.indianintelligencetest.com पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर एंटर करना होगा। इसके अलावा छात्रों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1800-3010-2889 भी उपलब्ध रहेगा, जिस पर वो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। होनहार को मिलेंगे उपहार
टेस्ट में नेशनल लेवल पर टॉप करने वाले क्लास 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स को स्लेट प्रो टेबलेट दिया जाएगा। इन टॉपर्स की घोषणा आज कर दी गई है। इसी तरह स्टेट लेवल पर टॉप करने वाले क्लास 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स को एवन साइकिल और क्लास 9 से 12 के छात्रों को स्मार्ट फोन मिलेगा। इन टॉपर्स के नामों की घोषणा 20 जुलाई को की जाएगी। इसी तरह जोनल लेवल के टॉपर्स का नाम भी 20 जुलाई को ही डिक्लेयर होगा, जिन्हें टैबलेट उपहार में दिया जाएगा। ताकि बेहतर हो प्रदर्शन
इस टेस्ट में 60 शहरों के 500 से अधिक स्कूल और लगभग एक लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। यह टेस्ट जागरण प्रकाशन लिमिटेड की पहल है, जिसका मकसद विद्यार्थियों की बुद्धिमता और अभिरुचि क्षमता को परखना था। इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की बुद्धिमता के प्रकार एवं अभिरुचि क्षमता को जांचना है, ताकि वे भविष्य के प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण को समझने और उसमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हो सकें। परीक्षा के परिणाम से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता के प्रकार के बारे में पता चलेगा जिससे अभिभावकगण विद्यार्थी के भविष्य के लिए सही क्षेत्र का चुनाव कर सकेंगे। साथ ही ये भी पता चल सकेगा कि विद्यार्थी किस विषय में बेहतर है और किसमें नहीं, ताकि कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान दिया जा सके। बॉक्स आइटमये हैं नेशनल टॉपर्सक्लास 6नाम: स्नेहिल राजरोल नंबर: 220025पिता का नाम: जय प्रकाशस्कूल: नमन विद्या, हजारीबागजोन: रांची---------------क्लास 7नाम: अपर्णा तिवारीरोल नंबर 135637पिता का नाम: श्रीनाथ तिवारीस्कूल: चिल्ड्रेन पब्लिक सीरियर सेकेंड्ररी स्कूल, फतेहपुरजोन: कानपुर-----------------------क्लास 8रोशन महतोरोल नंबर: 28126पिता का नाम: कर्ण महतोस्कूल: अशोका इंटरनेशनल स्कूल, जमशेदपुरजोन: रांची---------------------क्लास 9नाम: चिराग देव
रोल नंबर: 45659पिता का नाम: सोहनवीर सिंहस्कूल: क्रिस्टू ज्योति स्कूल, बरौतजोन: मेरठ--------------क्लास 10नाम: कुमार एकांशरोल नंबर: 220386पिता का नाम: अरुण कुमारस्कूल: नमन विद्या, हजारीबागजोन: रांची---------------क्लास 11नाम: हर्ष सिंहरोल नंबर: 72400पिता का नाम: दिनेश चंद्र सिंहस्कूल: लखनऊ पब्लिक स्कूल, विनम्रखंडजोन: लखनऊ-------------क्लास 10नाम: आदित्य अग्रवालरोल नंबर: 108579पिता का नाम: अनूप अग्रवालस्कूल: दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजादनगरजोन: कानपुर