डेविड वार्नर संन्यास के बाद लिखेंगे किताब, तो बाॅल टेंपरिंग को लेकर हो सकते हैं कई खुलासे
लंदन (पीटीआई)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को लगता है कि अगर डेविड वार्नर रिटायरमेंट के बाद किताब लिखते हैं और 2018 के गेंद से छेड़छाड़ कांड के बारे में खुलकर बात करने का फैसला करते हैं तो यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को चर्चा में ला देगा। ब्रॉड ने कैमरन बैनक्रॉफ्ट के साथ भी सहमति व्यक्त की - जिन पर घोटाले में उनकी भूमिका के लिए नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी कोच डेविड सेकर ने भी कहा कि बाॅल टेंपरिंग कांड सिर्फ उन तीन लोगों तक सीमित नहीं था जिन्हें उनके हिस्से के लिए निलंबित कर दिया गया था।
ब्राॅड ने वार्नर को लेकर किया कमेंट
ब्रॉड ने 'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' के हवाले से कहा, "मैंने डेविड वार्नर के एजेंट के भी कुछ कमेंट देखी हैं और मुझे लगता है कि यह एक दिलचस्प समय होगा जब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना बंद कर देंगे और एक किताब लिखेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उम्मीद कर रही होगी कि इस मामले को जल्द से जल्द बंद कर दिया जाए। उन तीन खिलाड़ियों के लिए यह एक अविश्वसनीय रूप से कठिन बात थी।'
वार्नर के मैनेजर जेम्स एर्स्किन ने कहा है कि उनके मुवक्किल, पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट के साथ जांच के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा "खराब व्यवहार" किया गया था और "आखिरकार पूरी सच्चाई भी सामने नहीं आई।"
दक्षिण अफ्रीका में 2018 के बॉल टैंपरिंग कांड ने तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उनके डिप्टी वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लग दिया था। यही नहीं वार्नर को कभी भी ऑस्ट्रेलिया का कप्तान न बनाने को कहा गया जबकि जबकि स्मिथ को दो साल के लिए कप्तानी से प्रतिबंधित कर दिया गया था।