इंडोनेशिया में आये 6.2 तीव्रता तक भूकंप के झटके
नागरिकों में फैली दहशत
मध्य इंडोनेशिया द्वीप समूह के सुलावेसी में बुधवार को भूकंप का एक जोरदार झटका आया. जिससे घबराकर सभी लोग अपने घरों से बाहर आ गये. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई है. रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र सुलावेसी द्वीप के मनाडो शहर से 130 किमी दूर था.
नुकसान की खबर नहीं
भूकंप और सुनामी पर निगरानी रखने वाले इंडोनेशियाई अधिकारी ने बताया कि भूकंप से अब तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. इंडोनेशिया और प्रशांत महासागर के बीच 'रिंग ऑफ फायर' के बीचोंबीच तीव्र भूगर्भीय गतिविधियां होती रहती हैं. आपको बता दें कि ज्वालामुखियों का फटना और भूंकप का आना यहां कोई दुर्लभ बात नहीं है. इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में साल 2004 में आये भूकंप के बाद उठी सुनामी लहरों से भारत समेत कई देशों में हजारों लोगों की जान चली गई थी.