Street Dancer 3D vs Panga Box office collection: वरुण-श्रद्धा की फिल्म ने छुआ 50 करोड़ का आंकड़ा कंगना का पंगा रहा कमजोर
कानपुर। Street Dancer 3d vs Panga Box office collection: फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' और 'पंगा' को रिलीज से पहले ही काफी चर्चा मिली थी। दोनों का दर्शक वर्ग अलग अलग होने के चलते इन फिल्मों को अच्छी शुरूआत मिलने की बात कही जा रही थी। इसके बावजूद वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' को कंपरेटिवली अच्छा स्टार्ट मिला और ये पॉजिटिव रुख अब भी जारी है। वहीं कंगना रनौट और जस्सी गिल की फिल्म 'पंगा' ने डीसेंट स्टार्ट लिया, लेकिन हर गुजरते दिन के साथ इसकी रफ्तार सुस्त होती गई। अब शुक्रवार को सैफ अली खान, तब्बू और न्यूकमर अलाया फर्नीचरवाला स्टारर 'जवानी जानेमन' के साथ एक्टर, कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया की 'हैप्पी, हार्डी और हीर' रिलीज होने के बाद इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कया दबदबा रहेगा ये देखना मजेदार होगा।
#StreetDancer3D will cross ₹ 50 cr today [Day 6ld&यve hit half-century over the weekend... Needs to improve its performance in Weekend 2 to stay afloat... Fri 10.26 cr, Sat 13.21 cr, Sun 17.76 cr, Mon 4.65 cr, Tue 3.88 cr. Total: ₹ 49.76 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh)
50 करोड़ के पार 'स्ट्रीट डांसर 3डी'
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने रिलीज़ के छह दिनों में 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये जानकारी ट्रेड एनेलिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने दी, जिन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि फिल्म गुरुवार को 50 करोड़ कमा लेगी। वैसे विशेषज्ञों के मुताबिक फिल्म को इतनी कमाई फर्स्ट वीकेंड में ही कर लेनी चाहिए थी। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने ट्यूजडे को 3.88 करोड़ का कलेक्शन करके कुल 49.76 करोड़ कमा लिए थे। इस तरह पूरा यकीन था कि फिल्म वेडनेसडे को 24 लाख से ज्यादा की कमाई करके 50 करोड़ के पार निकल जायेगी। हालांकि इस रफ्तार से फिल्म से जुड़े लोग ख़ुश नहीं हैं, क्योंकि वे इससे बहुत ज्यादा उम्मीद कर रहे थे।
सुस्त है 'पंगा' की रफ्तार
दूसरी और कंगना रनौत, ऋचा चड्ढा और जस्सी गिल की फिल्म 'पंगा' को भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए छह दिन हो गए हैं। इसके बावजूद फिल्म ने कलेक्शन के मामले में कोई खास कमाल नहीं किया है। नेशनल कबड्डी प्लेयर की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद तो आ रही है लेकिन ये पसंद कलेक्शन में कन्वर्ट होती नजर नहीं आई। पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी के बावजूद लोग इसे देखने सिनेमाघरों तक पहुंचते नजर नहीं आये।तरण आदर्श के अनुसार 'पंगा' ने पांचवे दिन यानि मंगलवार को 1.65 करोड़ और बुधवार छठे दिन 1.62 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह 6 दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 19.83 करोड़ रुपये तक ही पहुंचा है। यानि अगर फिल्म की एक वीक की कमाई की बात की जाए तो ये 20 करोड़ के आसपास ही होगी।