India’s dream date with the glamourous world of Formula One was marred by a stray dog on the opening day as the first practice session was redflagged for about five minutes when the canine intruded the circuit.


भारत में फार्मूला वन के आयोजकों को आज उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब यहां बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर देश में पहली बार आयोजित हो रही इंडियन ग्रां प्री के पहले दिन अभ्यास सत्र के दौरान एक कुत्ते के सर्किट में घुस आने के कारण इसे पांच मिनट के लिए रोकना पड़ा. भारत पहली बार फार्मूला वन का आयोजन कर रहा है और आज अभ्यास से पहले एक काला कुत्ता अचानक ट्रैक पर दौडऩे लगा और सुरक्षा अधिकारियों ने उसे बाहर किया. रविवार को होने वाले इंडियन ग्रां प्री के फाइनल मुकाबले से पहले आज इस घटना से आयोजकों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.
प्रतियोगिता में यह पहली घटना नहीं है क्योंकि कल विलियम्स के ड्राइवर रूबेन्स बारिचेलो की प्रेस कांफे्रस के दौरान बत्ती गुल हो गई थी. फोर्स इंडिया के एड्रियन सुतिल ने जब टीम लोटस के करूण चंडोक को पीछे छोड़ा तो यह कुत्ता ट्रैक पर आ गया. इसके बाद पांच मिनट के लिए इसे रोक दिया गया.एक ऐसी ही छोटी सी घटना मीडिया सेंटर में हुई जब एक चमगादड़ उडक़र यहां आ गया जिसे बाद में भगा दिया गया.

Posted By: Garima Shukla