उत्‍तर प्रदेश में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले और तंज कसने वाले मनचलों के लिये एंटी रोमियो स्‍क्‍वायड का गठन किया गया है। एंटी रोमियो स्‍क्‍वायड का काम स्‍कूलों और कॉलेजों के बाहर लड़कियों के साथ हो रही बदसलूकी को रोकना है। बहरहाल जिस रोमियो से एंटी रोमियो स्‍क्‍वायड को अपना नाम मिला है वो विलियम शेक्सपियर के रोमियो व जूलिएट नाटक का पात्र है। विलियम शेक्सपियर ने अपने करियर के शुरुआती दौर में इसे लिखा था। यह कहानी दो युवा प्रेमियों की जिंदगी पर आधारित है। शेक्सपियर के जीवनकाल में हैमलेट के साथ यह उनका सबसे प्रसिद्ध नाटक था। आईये हम आप को बताते हैं कौन था रोमियो।


पहली मुलाकात में रोमियो को हो गया था जूलिएट से प्याररोमियो और जूलिएट मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। जहां वो पहली नजर में ही एक दूसरे के प्यार में हमेशा के लिये कैद हो गये। वे दोनों उन परिवार से थे जो एक दूसरे से नफरत करते थे। उन्हें पता था की उनके परिवार कभी उन दोनो की शादी नहीं होने देंगे। इश्क की गिरफ्त में दोनो ने फ्रिअर लौरेंस की सहायता से चुपके से शादी करने का प्लान बनाया। जिस रात दोनो ने शादी की उस से एक रात पहले ही रोमियो ने जूलिएट के भाई डूएल की हत्या कर दी। सुबह रोमियो ने जूलिएट को उसे छोड़ देने की जिद की। क्योकि यदि वह दोबारा कभी उस शहर में आता जूलिएट का परिवार उसे मार देता। जूलिएट के माता-पिता ने जूलिएट को पेरिस से शादी करने के लिए कहा।


जब जूलिएट को मरा समझकर रोमियो ने की थी आत्म हत्या

जूलिएट के माता-पिता को नही पता था की जूलिएट ने पहले ही रोमियो से शादी कर ली। शुरू-शुरू में जूलिएट ने शादी करने से इंकार किया। क्योंकि जूलिएट ने अपनी मौत का बहाना बनाकर रोमियो के साथ भागने की योजना बना रखी थी। यह योजना भी उन्होंने फ्रिअर लौरेंस के साथ मिलकर ही बनायी थी। फ्रिअर लौरेंस ने ही पूरी योजना निर्धारित कर रखी थी। उन्होंने जूलिएट को नींद की दवा दे रखी थी। जिससे ऐसा लगे की उसकी मृत्यु हो चुकी है। फिर उसे मकबरे में डाला जा सके। जबकि रोमियो को इस योजना के बारे में कुछ पता नही था। जब रोमियो वहाँ पंहुचा तो उसे लगा की जूलिएट सच में मर गयी है। ऐसा सोचते हुए रोमियो ने आत्म हत्या कर ली। जब जूलिएट को होश आया तब उसे पता चला कि रोमियो मर चुका है और फिर जूलिएट ने भी आत्म हत्या कर ली।Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra