दिल्ली-एनसीआर: तूफ़ान से नौ की मौत
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस तूफ़ान के कारण न सिर्फ़ सड़क यातायात, मेट्रो और हवाई उड़ानों में बाधा आई, बल्कि बिजली आपूर्ति पर भी व्यापक असर पड़ा है.दिल्ली पुलिस के अनुसार शहर के अलग-अलग इलाकों में तूफ़ान के कारण पेड़ गिरने, दीवार गिरने और बिजली का करंट लगने से छह लोग मारे गए हैं जबकि 13 अन्य घायल हो गए हैं.गाजियाबाद और नोएडा जैसे इलाक़े तूफ़ान से सबसे ज़्यादा प्रभावित रहे. पुलिस का कहना है कि गाज़ियाबाद में तूफ़ान के कारण तीन लोगों की जानें गई हैं जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए हैं.विभिन्न जगहों पर तूफ़ान के कारण संपत्ति को काफ़ी नुक़सान हुआ है.अगले दो दिन का मौसमदिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार शाम को 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलने वाली हवाओं के बाद बारिश भी आई.
तूफ़ान के कारण दिन में एकदम अंधेरा छा गया और बारिश होने लगी जिससे हजारों लोग मेट्रो स्टेशनों में फंसे रहे जबकि सड़कों पर यातायात लगभग ठप्प हो गया.तूफ़ान के बाद दिल्ली के ज़्यादातर इलाक़ों में बिजली चली गई क्योंकि कई जगह बिजली के खंभे तूफ़ान के कारण गिर गए. वहीं मेट्रो ट्रेन लगभग सभी रूटों पर बाधित रही.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों का कहना है कि तूफ़ान की वजह से 12 उड़ानों का रास्ता बदलना पड़ा.मौसम विभाग का कहना है कि इस तूफ़ान की वजह पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ का बनना है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में भी इसी तरह का मौसम रह सकता है.