असांजे के इंतजार में पुलिस पर फूंके 24 करोड़
विकिलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे ने इक्वाडोर दूतावास में शरण ली हुई है. स्कॉटलैंड की पुलिस इस दूतावास के बाहर उनकी गिरफ्तारी का इंतजार कर रही है. मगर वे बाहर नहीं आ रहे हैं. इस इंतजार में लगभग 8 महीने बीत गए हैं. इस दौरान पुलिस पर 24 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. विकिलीक्स फाउंडर जूलियन असांजे की गिरफ्तारी के लिए लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती पर खर्च 45 लाख डॉलर (करीब 24 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया है. ये पुलिसकर्मी दूतावास के बाहर पिछले साल 19 जून से तैनात हैं. असांजे पर स्वीडन में रेप व सेक्सुअल हरासमेंट के आरोप में मुकदमा चलाया जाना है. ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें स्वीडन प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया था.
प्रत्यर्पण से बचने के लिए असांजे ने गत वर्ष 19 जून को इक्वाडोर दूतावास में शरण ले ली थी. तब से वह इक्वाडोर दूतावास में हैं. पुलिस उसी दिन से इस उम्मीद में वहां लगी है कि जैसे ही वह बाहर निकलेंगे, उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा.
स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस के अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि इस साल जनवरी के आखिर तक दूतावास के बाहर तैनात पुलिस पर 45 लाख डॉलर खर्च हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई मूल के 41 साल के असांजे की बेवसाइट विकिलीक्स ने इराक और अफगानिस्तान युद्ध से संबंधित अमेरिका की कई गोपनीय और महत्वपूर्ण जानकारियों को अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया था. अमेरिकी इतिहास में सुरक्षा नेटवर्क में सेंध लगाए जाने की यह सबसे बड़ी घटना थी. इक्वाडोर दूतावास के एक प्रवक्ता ने फ्राइडे को अपने बयान में कहा कि अगर ब्रिटेन सुनिश्चित करता है कि असांजे को बाद में अमेरिका प्रत्यर्पित नहीं किया जाएगा, तो दूतावास के बाहर अधिकारियों को तैनात किए जाने और उन पर आ रही लागत से बचा जा सकता है. ब्रिटेन की होम मिनिस्ट्री को यह सुनिश्चित करने का अधिकार है.