मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट MQM के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने कश्मीर के लोगों से पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान सरकार पर भरोसा नहीं करने का अनुरोध किया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए हटने के बाद पाकिस्तान द्वारा हंगामा मचाने के बाद उनका यह संदेश आया है।


लंदन (एएनआई)। मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने कश्मीर के लोगों से पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान सरकार पर भरोसा नहीं करने का अनुरोध किया है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए हटने के बाद पाकिस्तान द्वारा हंगामा मचाने के बाद उनका यह संदेश आया है। हुसैन ने कहा, 'ईश्वर की खातिर आप सभी से अपील करता हूं कि…पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान सरकार पर भरोसा करना बंद करो। दोनों पिछले 72 वर्षों से आपको धोखा दे रहे हैं और आज भी ऐसा ही चल रहा है।'कुछ नहीं कर पाया पाकिस्तान
अल्ताफ ने कश्मीर पर पाकिस्तान सेना के फर्जी बयान का पर्दाफाश किया और कहा, 'कुछ चर्चित पाकिस्तानी सेना के लोग यह नारे लगा रहे हैं कि कश्मीर को पाकिस्तान में विलय कर देंगे और हम आजादी लेंगे लेकिन आजादी का सही मतलब यह नहीं है। मैं हमेशा पाकिस्तान की कूटनीतिक और विदेशी मामलों की रणनीति पर बहुत मुखर रहा हूं क्योंकि पाकिस्तान हमेशा दिखाता रहा है कि उसने कश्मीर के लिए बहुत कुछ किया है। यहां तक उसने कश्मीर का समर्थन करने के लिए एक समिति भी बनाई, जिसके चेयरमैन ने कश्मीर मसले के नाम पर दुनिया भर में घूमकर फॉरेन ट्रिप का आनंद लिया। इसके अलावा पाकिस्तान ने कश्मीर के मामले पर संयुक्त राष्ट्र में विशेष स्टाफ भी नियुक्त किया और अरबों खर्च करने के बावजूद कश्मीर के लिए कुछ हासिल नहीं कर पाया।'टेंशन में पाकिस्तान, तीन साल के लिए बढ़ा पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा का कार्यकाललोगों से पूछा सवालअल्ताफ ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना के दावे कहां गायब हो गए हैं? पाकिस्तानी सेना भारत से आजादी के लिए कश्मीर के लोगों को अपनी जंग में शामिल करने से क्यों हिचक रही है? पाकिस्तानी सेना कायरता क्यों दिखा रही है और अब तक कश्मीर स्वतंत्र क्यों नहीं हो पाया है? कश्मीरियों को अंत तक समर्थन देने के दावे आखिर कहां गायब हो गए हैं?' उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि ईश्वर बेहतर जानता है कि पाकिस्तानी सेना सैकड़ों मील दूर से क्या करेगी। बता दें कि अल्ताफ पिछले कई सालों से लंदन में रह रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान में कई मामलों को लेकर सजा सुनाई जा चुकी है।

Posted By: Mukul Kumar