वर्ल्डकप जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का अनोखा जश्न, जूते में डालकर पी बियर
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। एरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम नई टी-20 वर्ल्ड चैंपियन है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ कंगारुओं का टी-20 वर्ल्डकप जीतने का सपना भी पूरा हो गया। डेविड वार्नर और मिशेल मार्श-स्टारर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टूर्नामेंट के पसंदीदा न्यूजीलैंड को खिताबी भिड़ंत में मात देकर क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट का विश्व कप अपने नाम किया।
जूते में डालकर पी बियर
विश्व क्रिकेट में छठी बार विश्व चैंपियन बनकर इतिहास को फिर से लिखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्यों ने अपनी पहली टी20 विश्व कप जीत का जश्न काफी अलग अंदाज में मनाया। ग्लेन मैक्सवेल ने ट्वीट किया, "मैं अगले कुछ दिनों में पहुंच से बाहर हूं ... चीयर्स।" यही नहीं ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने जूते में अपना ड्रिंक डाला। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने भी अपनर जूता निकालकर उसमें बियर डालकर पी। पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने टी 20 विश्व कप में स्पिन जादूगर एडम जम्पा की सराहना करते हुए एक सेल्फी साझा की। स्पिनर जम्पा ने टी 20 विश्व कप के 2021 संस्करण में 13 विकेट झटके।
How's your Monday going? 😅#T20WorldCup pic.twitter.com/Fdaf0rxUiV
— ICC (@ICC)फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी दुबई में शानदार विदाई दी गई जब खिलाड़ियों ने विश्व टी20 खिताब के साथ दुबई स्टेडियम छोड़ा। गेट के पास तमाम ड्रम और अन्य म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स के साथ कंगारुओं को विदाई दी गई। इस दौरान ऑलराउंडर स्टोइनिस को अपने डांस मूव्स दिखाते हुए देखा गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई सदस्य एशेज के लिए दुबई से जल्दी रवाना होंगे।