नये वित्त वर्ष की शुरुआत में शेयर बाजार ने लगाई छलांग, BSE सेंसेक्स एक बार फिर पहुंचा 50 हजार अंक के पार
मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 520.68 अंक या 1.05 प्रतिशत तेजी के साथ 50,029.83 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी भी 176.65 अंक या 1.2 प्रतिशत उछाल के साथ 14,867.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में 30 में से 25 शेयरों में कारोबार लाभ के साथ बंद हुए। लाभ कमाने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसी बैंक, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस तथा अल्ट्राटेक सीमेंट मुख्य हैं।बीएसई सेंसेक्स पैक में एचयूएल शेयर टाॅप लूजर
दूसरी ओर एचयूएल, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, टाइटन तथा टेक महिंद्रा के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर टूट गए तथा नुकसान के साथ बंद हुए। रिलायंस सिक्योरिटीज के स्ट्रेटजी हेड बिनोद मोदी ने कहा, 'कोविड-19 मामलों में तेजी की वजह से संकट में घिरे घरेलू शेयर बाजार तेज ग्लोबल सुधार की वजह से बृहस्पतिवार को तेज रहे। फाइनेंशियल तथा ऑटोमोबाइल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी की वजह से बाजार में उछाल दर्ज किया गया।विदेशी निवेशकों ने 1,685.91 करोड़ के शेयर खरीदे
मार्च में मंथली वाल्यूम में मजबूती की वजह से भी निवेशकों ने शेयर बाजार की ओर रुख किया।' ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.6 प्रतिशत नीचे 63.95 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। अमेरिकी इंफ्रास्ट्रक्चर राहत प्लान की घोषणा से एशियाई शेयर बाजारों में लाभ के साथ सौदे बंद हुए। इसके साथ ही इस घोषणा का दुनिया भर के बाजारों पर सकारात्मक असर दिखा। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 1,685.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।